Now travel from Kangra to Delhi in AC bus for Rs 722, HRTC reduced the fare by 15%
BREAKING
महाकुंभ के आखिरी दिन वायुसेना का एयर शो; मेला क्षेत्र में विमानों का करतब, श्रद्धालु उत्साहित दिखे, 45 दिनों में 65 करोड़ से ज्यादा लोगों की डुबकी केदारनाथ धाम के कपाट इस तारीख को खुलेंगे; महाशिवरात्रि पर डेट अनाउंस, इस साल चार धाम की यात्रा करने वाले हैं तो यहां सब जानिए पंजाब में AAP राज्यसभा सांसद को विधानसभा का टिकट; केजरीवाल करने जा रहे बड़ा खेल, संजीव अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट से उम्मीदवार बनाया देशभर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी; 'हर-हर महादेव' के जयकारों की गूंज, कतार में खड़े लोगों को अपनी बारी का इंतजार जानिए, दिल्ली शराब घोटाले पर कैग रिपोर्ट में हुए क्या-क्या खुलासे

कांगड़ा से दिल्ली एसी बस में अब 722 रुपए में पहुंचें, एचआरटसी ने 15 फीसदी कम किया किराया

Now travel from Kangra to Delhi in AC bus for Rs 722, HRTC reduced the fare by 15%

Now travel from Kangra to Delhi in AC bus for Rs 722, HRTC reduced the fare by 15%

धर्मशाला: हीमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला मंडल की ओर से एसी बसों में बाहरी राज्यों सहित दूरदराज के जिलों में अब एसी बसों में सुहाना सफर साधारण किराए में ही कर पाएंगे। एचआरटीसी की ओर से आम लोगों की सुविधा के लिए सात रूटों पर किराया 15 फीसदी कम किया है। हालांकि साधारण किराए के साथ पांच फीसदी जीएसटी भी अदा करना होगा।

अब लोगों व पर्यटकों को जोगिंद्र नगर-दिल्ली वाया मंडी का छह बजे पुराना 1050 से अब 857 रुपए, जोगिंद्रनगर-लुधियाना 573 से 496 में, भड़ोल-बैजनाथ-दिल्ली 1064 से 861, धर्मशाला-दिल्ली वाया योल 53 मील 960 से 784, चंबा-दिल्ली वाया पठानकोट 1177 से 965, चंबा-चंडीगढ़ वाया बद्दी 763 से 669 और चंबा-शिमला वाया चंडीगढ़ 1054 से 906 कर दिया गया है। ऐसे में अब लोग कांगड़ा से दिल्ली 722 व कांगड़ा से चंडीगढ़ 436 में पहुंच पाएंगे। डीएम एचआरटीसी मंडल धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए किराए को कम किया गया है, इससे कैपेसिटी के मुताबिक भी सवारियां आ पाएंगी।