पंजाब में अब मंत्री- विधायकों को यह आदेश, लग्जरी होटलों में नहीं ठहरेंगे CM मान का फरमान

पंजाब में अब मंत्री- विधायकों को यह आदेश, लग्जरी होटलों में नहीं ठहरेंगे CM मान का फरमान

Order to Ministers and Legislators

Order to Ministers and Legislators

चंडीगढ़: Order to Ministers and Legislators: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने VIP कल्चर को रोकने के लिए नया आदेश जारी  कर दिया  है। जिसके अनुसार सीएम मान(CM Mann) ने सभी मंत्रियों-विधायकों और अफसरों को महंगे व आलीशान होटलों की जगह सरकारी गेस्ट हाउसों में रुकने के लिए कहा है।सीएम मान ने कहा है कि जब भी कोई मंत्री, विधायक और अधिकारी फील्ड में जाता है तो सर्किट हाऊस या सरकारी गेस्ट हाऊस में ही ठहरना होगा।

CM भगवंत मान ने कहा है कि सर्किट हाउस समेत दूसरे सरकारी गेस्ट हाऊस मंत्रियों व अफसरों के ठहरने के लिए बने हैं। फिर भी मंत्री-विधायक और अफसर प्राइवेट होटलों में ठहरते हैं। जिससे सरकारी खजाने पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है।  इस आदेश के बाद जहां VIP कल्चर पर रोक लगेगी, वहीं राज्य के सरकारी कोष का खर्च भी कम होगा।

पार्टी के अक्स पर भी पड़ता है असर

बीते दिनों भगवंत मान सरकार पर वीआईपी कल्चर को लेकर सवाल उठते रहे हैं। जिससे पार्टी का अक्स भी खराब हुआ। लोगों ने भी इस पर सवाल खड़े किए। भगवंत मान सरकार के इस फैंसले से पार्टी के अकस में भी सुधार होगा।

-सर्किट व गेस्ट हाऊस का रिकार्ड हो रहा इकट्‌ठा

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से देश में पंजाब सरकार अधीन सर्किट हाउस व सरकारी गेस्ट हाउस का रिकार्ड इकट्‌ठा किया जा रहा है। इतना ही नहीं, सर्किट हाउस व गेस्ट हाउसों को ठीक करने के लिए भी आदेश दिए गए हैं।

आम लोगों के लिए गेस्ट हाऊस खोलने की प्लानिंग

भगवंत मान की तरफ से तैयार की नई पॉलिसी के तहत सर्किट व सरकारी गेस्ट हाउसों को आम जनता के लिए भी खोलने की प्लानिंग चल रही है। अगर यह नई पॉलिसी लागू होती है तो आम जनता भी सर्किट हाउसों व गेस्ट हाउसों में कमरे बुक करवा सकते हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में सात सर्किट हाउस और सैंकड़ों रेस्ट हाउस हैं।

CM भगवंत मान ने कहा है कि सर्किट हाउस समेत दूसरे सरकारी गेस्ट हाऊस मंत्रियों व अफसरों के ठहरने के लिए बने हैं। फिर भी मंत्री-विधायक और अफसर प्राइवेट होटलों में ठहरते हैं। जिससे सरकारी खजाने पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। 

 इस आदेश के बाद जहां VIP कल्चर पर रोक लगेगी, वहीं राज्य के सरकारी कोष का खर्च भी कम होगा।

पार्टी के अक्स पर भी पड़ता है असर

बीते दिनों भगवंत मान सरकार पर वीआईपी कल्चर को लेकर सवाल उठते रहे हैं। जिससे पार्टी का अक्स भी खराब हुआ। लोगों ने भी इस पर सवाल खड़े किए। भगवंत मान सरकार के इस फैंसले से पार्टी के अकस में भी सुधार होगा।

सर्किट व गेस्ट हाऊस का रिकार्ड हो रहा इकट्‌ठा

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से देश में पंजाब सरकार अधीन सर्किट हाउस व सरकारी गेस्ट हाउस का रिकार्ड इकट्‌ठा किया जा रहा है। इतना ही नहीं, सर्किट हाउस व गेस्ट हाउसों को ठीक करने के लिए भी आदेश दिए गए हैं।