अब गौशाला में पशुओं नहीं आई दिक्कत, जल्दी बनेंगे नए शेड
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

अब गौशाला में पशुओं नहीं आई दिक्कत, जल्दी बनेंगे नए शेड

Problem of Animals in Gaushala

Problem of Animals in Gaushala

गौसेवा कमीशन के चेयरमैन ने प्रशासन के अधिकारियों से मीटिंग कर दिए आदेश

मोहाली। Problem of Animals in Gaushala: मगरा स्थित सरकारी गौशाला में पशुओं को ब‌ढ़िया हरा चारा मुहैया करवाने से लेकर उन्हें सर्दियों से बचाने के किए जाएंगे।  यह फैसला पंजाब गौ सेवा कमीशन के चेयरमैन अशोक कुमार ‌सिंगला, प्रशासन के अधिकारियों व ध्यान फाउंडेशन के नुमाइंदों की मीटिंग में लिया गया। उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए अन्य शेड बनाने के लिए भी काम किया जाएगा।गौ सेवा कमीशन के चेयरमैन की अगुवाई में हुई मीटिंग में सीईओ ‌रवि कांत, बीडीपीओ डेराबस्सी रवनीत कौर, रविंदर सिंह नायब तहसीलदार डेराबस्सी समेत जिला प्रशासन के अधिकारी हाजिर रहे। चेयरमैन ने कहा सर्दियों का मौसम आना वाला है।

यह पढ़ें: Theft in Four Shops: चार दुकानों में हुई चोरी, मास्क लगाकर आए थे चोर

ऐसे में पशुओं को सर्दी से बचाने के लिए उचित इंतजाम किए जाए। पशुओं को पूरी मात्रा हरा चारा उपलब्ध करवाया जाए। गौशाला के कामकाज के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की स्थानीय स्तर पर कमेटी बनाकर कैटल पाउंड के कामकाज की रोजाना निगरानी की जाए। रोजाना की रिपोर्ट विभाग के पास आनी चाहिए। इसके जिले की विभिन्न नगर काउंसिलों के मदद से गौशाला में और शेड बनाए जाए। ताकि पशु आराम से रह सके। इसके अलावा यदि कोई बीमारी आदि आ जाती है तो ऐसे में उससे बचने के लिए उचित इंतजाम किए जा सकें। वहीं,  सांडों व बुजुर्ग पशुुओं के लिए अलग से बाड़े बनाए जाए। साथ ही हरे चार के लिए गौशाला में पड़ी जमीन में खेती बाड़ी विभाग से सलाह लेकर हरा चारा उगाया जाएगा।