ससुराल पक्ष से तंग आकर अभी तक महिला करती रही आत्महत्या अब युवक ने छत से कूदकर दी जान
ससुराल पक्ष से तंग आकर अभी तक महिला करती रही आत्महत्या अब युवक ने छत से कूदकर दी जान
यमुनानगर (राकेश): अक्षर आपने सुना होगा कि ससुराल पक्ष से हमेशा महिला ही तंग की जाती है, लेकिन आज उल्टा ही मामला सामने आया हैं कि एक ससुराल पक्ष से व्यक्ति ने तंग आकर अपनी जान गवा दी , यह आरोप मृत व्यक्ति के भाई-बहन और परिजनों ने लगाए । वहीं पर पुलिस को शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है ।
मृतक व्यक्ति के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सात आठ साल पहले उसके भाई की शादी हुई थी ,जिसके बाद से पत्नी मृतक को तंग करने लगी और उसके खिलाफ कई बार पुलिस में शिकायत भी दी , जिसको लेकर मानसिक तौर पर मृत व्यक्ति परेशान रहने लगा और छत की सीढ़ियों से लुढ़क गया । जिसके बाद उसको ट्रामा सेंटर यमुनानगर लाया गया, जहां हिरासर किया गया ओर 10 दिन बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । वहीं परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक की पत्नी व उसके सालों ने उसको मरने पर मजबूर किया