teaching tricks: अब नव नियुक्त टीचरों को सिखाएंगे पढ़ाने के गुर
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

teaching tricks: अब नव नियुक्त टीचरों को सिखाएंगे पढ़ाने के गुर

teaching tricks: अब नव नियुक्त टीचरों को सिखाएंगे पढ़ाने के गुर

teaching tricks: अब नव नियुक्त टीचरों को सिखाएंगे पढ़ाने के गुर

मोहाली। teaching tricks: राज्य के स्कूलों में तैनात 6635 ईटीटी ‌शिक्षकों को पढ़ाने व मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दिलाने का फैसला लिया है। इसके लिए एसईआरटी की तरफ से नौ अगस्त से जिला स्तरीय वर्कशॉप लगाई जाएंगी। ट्रेनिंग के लिए सारी रणनीति कर ली गई। पढ़ो पढ़ाओ पंजाब टीम के स्टेट कोआर्डिनेटर डॉ. हरपाल सिंह बाजक ने इसकी पुष्टि की। शिक्षा विभाग ने ट्रेनिंग प्रोग्राम इस प्रकार तैयार किया है कि शिक्षकों को स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को पढ़ाने में कोई दिक्कत न आए। साथ ही वे विद्यार्थियों को अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा दे पाए।

teaching tricks: इन जिलों में हैं संक्रमित

जिला फिरोजपुर, जालंधर, लुधियाना, मोहाली, पटियाला व तरनारन जिलों की ट्रेनिंग नौ अगस्त व अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फा‌ज्लिका, गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर, मोगा, मानसा, रूपनगर, संगरूर की ट्रेनिंग 16 अगस्त से शुरू होगी। स्टेट स्तर पर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब टीम के मेंबरों को जिला रिसोर्स पर्सन के तौर पर ट्रेनिंग दी जा रही है। एक बैच में चालीस शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी । ट्रेनिंग वर्कशॉप का स्थान व अन्य इंतजाम जिला शिक्षा अफसर व डाइट प्रिंसिपल आपसी तालमेल से करेंगे।