अब जिले की मार्केट्स बनेगी बाल मजदूरी मुक्त
अब जिले की मार्केट्स बनेगी बाल मजदूरी मुक्त
मोहाली। जिला प्रशासन का फोकस अब इलाके की मार्केटों को बाल मजदूरी मुक्त बनाने पर लग गया है। इसके लिए जिला प्रशासन ने स्पेशल मुहिम शुरू की है। जिसके तहत प्रशासन की तरफ से मार्केट एसोसिएशनों के प्रधानों के साथ मिलकर दुकानों की चैकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को फेज व 3बी2 की दुकानों की चैकिंग की गई। साथ ही बाल मजदूर मुक्त दुकानों के बाहर इस संबंधी स्टिकर तक लगाए गए। जिला बाल सुरक्षा अफसर नवप्रीत कौर ने बताया कि बाल मजदूरी एक ऐसा अपराध है। जो कि बच्चों का बचपन व उनके अधिकार छीन लेती है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम मोहाली व्यापार मंडल के प्रधान विनीत वर्मा ने प्रशंसा की। साथ ही जिला बाल सुरक्षा यूनिट को पूरा सहयोग देने की बात कहीं। जिला बाल सुरक्षा अफसर ने बताया कि फेज-दो व 3बी2 की मार्केट में मोहाली व्यापार मंडल के उप प्रधान अकविंदर सिंह गोसल ने मुहिम को पूरा सहयोग देने का वायदा किया। याद रहे कि पहले मोहाली की मार्केटों को तंबाकू मुक्त बनाया गया था।