अब मलेरिया व डेंगू से निपटने के लिए सेहत विभाग ने बनया प्लान
अब मलेरिया व डेंगू से निपटने के लिए सेहत विभाग ने बनया प्लान
ग्रामीण एरिया में चलेगी जागरूकता मुहिम, मरीज आने पर तुरंत चलेगी सर्वे मुहिम
मोहाली। जिले के ग्रामीण एरिया में लोगों को डेंगू व मलेरिया से बचाने के अब जागरूकता मुहिम चलेगी। वीरवार को प्राइमरी हेल्थ सेंटर बूथगढ़ की सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. अलकजोत कौर व जिला एपीडिमोलाजिस्ट अक्षय कुमार की अगुवाई में हेल्थ इंस्पेक्टर व सेहत वर्करों की मीटिंग हुई। इस मौके लोगों को डेंगू बीमारी प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता मुहिम चलाने पर फैसला हुआ। डॉ. अरूण् बंसल ने गर्मी के चालू सीजन, वातावरण में आ रहे बदलावों से मानव शरीर पर होने वाले असर बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में वातावरण बड़ी तेजी से बदल रहा है। जिससे वनस्पति से लेकर मानव शरीर पर असर पड़ रहा है। ऐसे में कुछ सावधानियां रखकर मानव शरीर पर होने वाले असर को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने पानी पीने की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि मानव शरीर में पानी मौजूदगी बड़ी जरूरी है। पानी की कमी होने पर व्यक्ति कई बीमारियों की चपेट में आ सकता है। ऐसे में रोजाना आठ से दस गिलास पानी जरूर पीना चाहिए। खासकर गर्मी के मौसम में पानी बेहद जरूरी है। हर व्यक्ति को हरी, पत्तेदार सब्जी व फलों का सेवन करना चाहिए। हालांकि इस बात को यकीनी बनाया जाए कि फल व सब्जियों के प्रयोग से पहले उन्हें अच्छी तरह धो लिया जाए। रोजाना सैर व कसरत भी जरूरी है। जिससे व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप में तंदरुस्त रहता है। इस मौके ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर बलजिंदर सिंह सैनी, हेल्थ इंस्पेक्टर गुरतेज सिंह, भूपिंदर सिंह, जगतार सिंह, स्वर्ण सिंह, व बलजीत सिंह मौजूद थे।