Swachh Survekshan 2022: अब ब्रांड एंबेसडर बनाकर सुधारेंगे शहर की स्वच्छता रैकिंग
Swachh Survekshan 2022
नगर निगम ने मास्टर सलीम व बालमुकुंद शर्मा को बनाया एंबेसडर
मोहाली। Swachh Survekshan 2022: स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के परिणाम में 32 पायदान नीचे आने के बाद निगम निगम की नींद खुल गई है। अगले साल दोबारा ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाबी गायक मास्टर सलीम एवं पंजाबी कलाकार बालमुकुंद शर्मा को स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। 2022 की स्वच्छ रैंकिंग में मोहाली नगर निगम 100 स्वच्छ शहरों की सूची से बाहर हो गया है। निगम के अधिकारियों ने उस मुकाम को पाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर वीरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि लोगों को साफ-सफाई का संदेश देने के लिए दो कलाकारों को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। वे लोगों को शहर की साफ-सफाई से संबंधित जागरूकता के संदेश देंगे। इससे कर्मचारियों के साथ-साथ शहर के लोगों की सोच में बदलाव आएगा। जब लोग जागरूक होंगे तो शहर की स्वच्छता रैंकिंग के साथ-साथ जमीन पर भी काम दिखाई देगा। स्वच्छता रैंकिंग गिरने के कारणों की समीक्षा की जा रही है। रैंकिंग गिरने के पीछे जो भी कारण रहे हैं, उनमें सुधार किया जाएगा।