Now the challan will be automatically deducted for breaking the rules, 240 CCTV cameras keep an eye on the traffic in Shimla.

अब नियम तोड़ने पर ऑटोमेटिक कटेगा चालान, शिमला में ट्रैफिक पर 240 CCTV कैमरों की नजर

Now the challan will be automatically deducted for breaking the rules, 240 CCTV cameras keep an eye on the traffic in Shimla.

Now the challan will be automatically deducted for breaking the rules, 240 CCTV cameras keep an eye

शिमला:हिमाचल की राजधानी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसमें से 240 कैमरों को अब लाइव कर दिया गया है। पुलिस लाइन में बनाए गए कंट्रोल रूम में इन कैमरों को देखा जा सकता है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी एक स्क्रीन लगाई गई है। यहां पर भी कैमरों से शहर को लाइव देखा जा सकता है। शहर में कहां पर ट्रैफिक जाम लगा है, इसका क्या कारण है इसे स्क्रीन से ही देख सकेंगे।

शहर की कानून व्यवस्था को भी लाइव देखा जा सकता है। इन कैमरों को लगाने का मकसद शहर में होने वाली वारदातों पर अंकुश लगाने और यातायात व्यवस्था की निगरानी है। शिमला सिटी ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान के तहत इन कैमरों को लगाया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इसके लिए फंडिंग हुई है। शिमला के ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक अजय भारद्वाज ने कहा कि 240 सीसीटीवी कैमरों को लाइव कर दिया गया है। यातायात व्यवस्था पर पूरी नजर स्क्रीन पर देखकर हो सकती है। अब अगले चरण में ऑटोमेटिक तरीके से चालान होंगे इस पर काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि पहले चरण में इन कैमरों को लाइव किया गया है। अभी तक इन कैमरों की रिकार्डिंग केवल इनके डिवाइस तक सिमित रहती थी। लेकिन अब कंट्रोल रूम में लाइव देख सकते हैं। दूसरे चरण में पुलिस अब ऑटोमैटिक तरीके से चालान किए जाएंगे। पुलिस की योजना है कि सड़क पर अगर कहीं तेज रफ्तार से वाहन चलाया या बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन पर बैठे तो ऑटोमैटिक तरीके से चालान कट जाएगा। 

5 स्थानो पर लगाए गए स्पीड मीटर

5 स्थानों पर पुलिस ने स्पीड मीटर लगा दिए हैं। यहां पर ऑटोमैटिक तरीके से चालान कटेगा। इसका जल्द ही ट्रायल शुरू किया जाएगा। पुलिस ने इन पांच स्थानों पर जो सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं उसके साथ इंफ्रारेड डिवाइस (सेंसर) भी लगाया है। इससे नियम तोड़ने पर इनसे ही ऑटोमैटिक सिस्टम से चालान कटेगा और इसका मैसेज उनके मोबाइल पर आ जाएगा।