अब कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन ने बनाई रणनीति

अब कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन ने बनाई रणनीति

अब कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन ने बनाई रणनीति

अब कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन ने बनाई रणनीति

जिले के सभी सेहत केंद्रों में टीकाकरण व सैंपलिग मुहिम शुरू


मोहाली। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढने के साथ ही सेहत विभाग भी हरकत में आ गया है। विभाग ने लोगों को हिदायत दी है कि अगर किसी को लगातार खांसी, जुकाम या बुखार आदि रहता है तो तुरंत सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोविड जांच करवाएं। सिविल सर्जन डॉ. आदर्शपाल कौर व जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. गिरीश डोगरा ने कहा कि समय से जांच काफी जरूरी है। इससे पीड़ित व्यक्ति का ही फायदा होता है। उन्होंने लोगों को कोविड गाइड लाइन का पालन करने की नसीहत दी है। साथ ही 12 साल से अधिक उम्र के लोगों को पहल के आधार कोरोना टीकाकरण करवाने को कहा है।‌ सिविल सर्जन ने कहा कि जिले की सरकारी सेहत संस्थाओं में पहले की तरह कोविड टीकाकरण और सैंपलिंग का काम चल रहा है। उन्होंने फिर दोहराया कि इस बीमारी से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण बहुत जरूरी है। जिन लोगों ने अभी तक कोविड से बचाव के लिए कोई टीका नहीं लगवाया है या जिन्हें दूसरा टीका नहीं लगा है या फिर जो समय पूरा होने के बाद तीसरा टीका नहीं लगवा रहे है। उन्हें तुरंत टीका लगवा लेना चाहिए। वरना पहले लगे टीके का असर भी खत्म हो जाता है। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न सरकारी सेहत संस्थाओं में कोविड टीकाकरण निशुल्क किया जा रहा है। टीकाकरण के बाद भी यदि किसी कारण से कोई कोविड संक्रमित हो जाता है तो उसे अस्पताल में भरती भरने की जरूरत नहीं पडती है। उन्होंने लोगों को सेहत विभाग का हेल्पलाइन नंबर 104 के प्रयोग भी की भी नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि उक्त नंबर पर कॉल करने से आपको तुरंत मेडिकल सहायता मिल जाती है।