अब वीटा बूथों पर भी उपलब्ध होंगी मिठाइयां
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

अब वीटा बूथों पर भी उपलब्ध होंगी मिठाइयां

अब वीटा बूथों पर भी उपलब्ध होंगी मिठाइयां

अब वीटा बूथों पर भी उपलब्ध होंगी मिठाइयां

चण्डीगढ़ स्वीट्स के साथ हुआ समझौता

चण्डीगढ़, 22 अगस्त - हरियाणा डेरी विकास सहकारी प्रसंघ ने अपने वीटा ब्रांड को उपभोक्ताओं में और लोकप्रिय बनाने के लिए वीटा बूथों पर मिठाइयां भी उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है और इस कड़ी में हल्दीराम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सहयोगी कम्पनी चण्डीगढ़ स्वीट्स के साथ समझौता किया गया हैै।

हरियाणा डेरी विकास सहकारी प्रसंघ के चेयरमैन श्री रणधीर सिंह ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि वीटा स्वीट्स में अब काजू कतली, रोस्टड देसी बर्फी, मिल्क केक, डोडा, मोतीचूर लड्डू, गुलाब जामुन, रसगुल्ला, स्पेशल बर्फी तथा रबड़ी भी उपलब्ध होगी। इससे पहले वीटा की तीन मिठाइयां बेसन लड्डू, मिल्क केक तथा काजू पिन्नी ही उपलब्ध थी। ये मिठाइयां 200 ग्राम, 400 ग्राम, 800 ग्राम व 1 किलोग्राम के पैक में उपलब्ध होंगी।  

हरियाणा डेरी विकास सहकारी प्रसंघ ने देसी गाय का घी भी एक लीटर व आधा लीटर पैक में उपलब्ध करवाने की शुरूआत की है। यह घी कुरूक्षेत्र देसी गाय घी प्लांट में तैयार किया जाएगा, जिसकी क्षमता एक मीट्रिक टन है।

हरियाणा डेरी विकास सहकारी प्रसंघ के प्रबन्ध निदेशक श्री ए श्रीनिवास ने बताया कि ए2 दूध उत्पादक किसानों को प्रसंघ द्वारा निर्धारित दूध खरीद मूल्य पर दो रुपये प्रति लीटर का प्रीमियम भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रसंघ ने कई परियोजनाओं के विस्तार की पहल भी की है, जिसमें वर्तमान प्लांट्स का विस्तार करना तथा नये प्लांट और परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित करना शामिल है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में उपभोक्ता वीटा के नये-नये उत्पादों का लुफ्त उठा सकेंगे।