अब कांग्रेस की टेंशन बढाएंगे सुनील जाखड़, देखें क्या है प्लानिंग
- By Habib --
- Monday, 02 May, 2022
चंडीगढ़। Sunil Jakhar: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ कांग्रेस पर अटैक की तैयारी में हैं। उनके जुबानी हमले उस वक्त होंगे, जब कांग्रेस उदयपुर में चिंतन शिविर कर रही होगी। जाखड़ के करीबियों के मुताबिक वह 13 से 15 के बीच प्रेस कान्फ्रेंस कर हाईकमान की पोल खोलेंगे। पहली कान्फ्रेंस उदयपुर, दूसरी दिल्ली और तीसरी चंडीगढ़ में होगी। इन्हीं 3 दिनों में कांग्रेस का भी चिंतन शिविर चलेगा।
सुनील जाखड़ को हाल ही में कांग्रेस ने अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस भेजा था। जिसका जाखड़ ने जवाब नहीं दिया। जाखड़ को इस बात का एतराज था कि कांग्रेस हाईकमान को उनसे बात करनी चाहिए थी। इसकी जगह सीधे नोटिस भेजकर उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई गई है। जाखड़ ने स्पष्ट कर दिया कि इसके खिलाफ वह सोनिया या राहुल गांधी से नहीं मिलेंगे। अब वह खुलकर अपनी बात रखेंगे।
कांग्रेस की अनुशासन समिति ने जाखड़ को 2 साल के लिए सस्पेंड करने की सिफारिश की थी। इस पर सोनिया गांधी ने कोई फैसला नहीं लिया है। हालांकि फिलहाल उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया।
कांग्रेस ने नवजोत सिद्धू को प्रधान बनाने के लिए सुनील जाखड़ को अचानक हटा दिया। फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम की कुर्सी से हटाया गया तो उन्हें सीएम बनाने की तैयारी थी। जाखड़ का दावा है कि उनके समर्थन में 42 विधायक भी थे। इसके बावजूद हिंदू होने की वजह से उन्हें सीएम नहीं बनाया गया। इसके बाद जाखड़ ने एक्टिव पॉलीटिक्स से दूरी बना रखी है।