अब वार्ड 12, 13 व 14 में शुरु हुआ विशेष सफाई अभियान
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

अब वार्ड 12, 13 व 14 में शुरु हुआ विशेष सफाई अभियान

अब वार्ड 12

अब वार्ड 12, 13 व 14 में शुरु हुआ विशेष सफाई अभियान

हर कॉलोनी होगी चकाचक, दो ए. एस. आई., तीन दरोगा व 55 कर्मचारी सफाई में जुटे

यमुनानगर, 26 अगस्त (आर. के. जैन): जगाधरी के वार्ड एक से चार के बाद अब यमुनानगर जोन के 12, 13 व 14 में विशेष सफाई अभियान की निगम ने शुरुआत की गई। वार्ड नंबर 14 की वाल्मीकि बस्ती से शुरू हुए अभियान का शुभारंभ डिप्टी मेयर रानी कालड़ा ने किया। अभियान के दौरान तीनों वार्डों में पडऩे वाली हर कॉलोनी, मोहल्ले व बस्ती की गहनता से सफाई कर उसे चकाचक किया जाएगा। यहां पर लंबे समय से लगे गंदगी के ढेर, पुराना कचरा, नालियों की सफाई व अन्य गंदगी साफ की जाएगी। अभियान के शुभारंभ के बाद डिप्टी मेयर रानी कालड़ा ने सभी कर्मचारियों को हर कॉलोनी में अच्छी तरह सफाई कर कचरे का साथ के साथ उठान करने के निर्देश दिए। सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा ने बताया कि विशेष सफाई अभियान के तहत वीरवार को वार्ड नंबर 14, शुक्रवार को वार्ड नंबर 12 और शनिवार को वार्ड नंबर 13 में सफाई की जाएगी।

अभियान में ए. एस. आई. कृष्ण राणा, ए. एस. आई. सुमित बैंस, तीन दरोगा व 55 सफाई कर्मचारी जुटे हुए है। जो हर कॉलोनी की प्रत्येक गली में जाकर सफाई कर रहे है। वीरवार को वाल्मीकि बस्ती, पुराना हमीदा व अन्य कॉलोनियों की हर गली में सफाई की गई। इस दौरान कॉलोनियों में कई दिनों से पड़े कचरे, जाम नालियों, पुराने कचरे व गंदगी को साफ किया गया। पॉलीथिन व ठोस कचरे को भी साफ किया गया। गंदगी साफ करने के बाद उसे ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से कचरा प्लांट तक पहुंचाया गया। डिप्टी मेयर रानी कालड़ा ने कहा कि शहर को साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम प्रयासरत है। शहर की सभी कॉलोनियां चकाचक व सुंदर बने, इसके लिए ये सफाई अभियान शुरू किया गया है। सफाई अभियान का उद्देश्य उन स्थानों की भी सफाई करना है, जहां बहुत कम सफाई होती है। लंबे समय से जिन स्थानों पर गंदगी जमा है, उसे साफ करना है।