अब ग्रामीण एरिया के स्कूलों में होगा सुुधार
अब ग्रामीण एरिया के स्कूलों में होगा सुुधार
मोहाली। गांवों में स्कूलों, पंचायत घरों व आंगनबाड़ी केंद्रों में करवाए जा रहे विकास कार्य अब रफ्तार पकड़ेंगे। इसके अलावा पानी के संकट को दूर करने के लिए लगाए जा रहे टयूबवेल संबंधी कार्य, पीडब्ल्यूडी वर्क्स, स्वच्छता सर्वेक्षण के चलत रहे काम भी समय से पूरे होंगे । डीसी अमित तलवार ने इस संबंधी अधिकारियों को आदेश दिए हैं। वह जिला प्रबंधकीय कांप्लेकस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मीटिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास के अधीन चल रही विभिन्न स्कीमों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि गांवों में चल रहे विकास कार्य में तेजी लाई जाए। साथ ही पूरे हो चुके कामों की रिपोर्ट भी उन्होंने ली। डीसी ने जिला विकास व पंचायत अफसर, बीडीपीओज, विभिन्न विभागों के कार्यकारी इंजीनियर व अन्य सीनियर धिकारियों को कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। मीटिंग में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमरदीप संह गुजराल, एसडीएम रविंदर सिह, जिला विका व पंचायत अफसर बलजिंदर सिंह गरेवाल व अन्य अधिकारी हाजिर थे।