अब राबर्ट्सगंज सपा सांसद की बढ़ी मुश्किलें, अपना दल प्रत्याशी रिंकी सिंह ने दी निर्वाचन को चुनौती, हाईकोट ने जारी किया नोटिस

अब राबर्ट्सगंज सपा सांसद की बढ़ी मुश्किलें, अपना दल प्रत्याशी रिंकी सिंह ने दी निर्वाचन को चुनौती, हाईकोट ने जारी किया नोटिस

High Court Notice to SP MP

High Court Notice to SP MP

MP Chhotelal Kharwar: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सांसद छोटेलाल खरवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सपा नेता के खिलाफ नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने यह नोटिस सपा सांसद के खिलाफ दाखिल एक चुनाव याचिका के मद्देनजर जारी किया है. छोटेलाल खरवार पर अपने हलफनामे में कई गलत जानकारियां देने का आरोप है.

छोटेलाल खरवार उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की रॉबर्ट्सगंज सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद हैं. अपना दल की नेता रिंकी सिंह ने उनके खिलाफ हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दाखिल की है, जिस पर कोर्ट ने सपा सांसद के खिलाफ नोटिस जारी किया. रिंकी सिंह 2024 के लोकसभा चुनाव में रॉबर्ट्सगंज सीट पर छोटेलाल खरवार की निकटतम प्रतिद्वंद्वी थीं.

छोटेलाल खरवार का निर्वाचन रद्द किए जाने की मांग

अपना दल (एस) की नेता रिंकी सिंह कोल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर कर खरवार पर तथ्य छिपाकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है. चुनाव याचिका में कहा गया है कि छोटेलाल खरवार ने अपने हलफनामे में जाति प्रमाण पत्र, संपत्ति, आय, शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी दी है. साथ ही, सपा सांसद ने चुनावी हलफनामे में अपनी पहली पत्नी से आश्रितों की संख्या भी छिपाई है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर इस चुनाव याचिका में छोटेलाल खरवार का निर्वाचन रद्द किए जाने की मांग की गई है. साथ ही लोकसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रही रिंकी सिंह कोल को विजयी घोषित किए जाने की अपील की गई. वहीं, इस चुनावी याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने सपा सांसद छोटेलाल खरवार के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

2024 में बीजेपी छोड़ सपा से सांसद बने छोटेलाल

मौजूदा सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा से नाता तोड़ लिया और अखिलेश यादव की पार्टी में शामिल हो गए. छोटेलाल 2014 में भाजपा के टिकट पर रॉबर्ट्सगंज सीट से सांसद बने. 2024 के चुनाव में उन्होंने भारत गठबंधन के तहत सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और 1,29,234 वोटों से जीत दर्ज की. वहीं, एनडीए गठबंधन में शामिल अपना दल (एस) की उम्मीदवार रिंकी सिंह कोल दूसरे नंबर पर रहीं. रिंकी सिंह कोल 2019 में सांसद रहीं पकौड़ी कोल की बहू हैं. 2024 के चुनाव में रिंकी सिंह कोल को 3,36,614 वोट मिले थे जबकि छोटेलाल खरवार को 4,65,848 वोट मिले थे.