यूपी के गाजीपुर में अब मोहम्मद जाहिद का एनकाउंटर, STF से मुठभेड़ में मारा गया, कौन था क्या था बिहार से कनेक्शन?

यूपी के गाजीपुर में अब मोहम्मद जाहिद का एनकाउंटर, STF से मुठभेड़ में मारा गया, कौन था क्या था बिहार से कनेक्शन?

Encounter in Uttar Pradesh

Encounter in Uttar Pradesh

पटना : Encounter in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो सिपाहियों की हत्या के मामले में वांछित इनामी अपराधी मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया. मृत जाहिद के परिजन ने यूपी पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया है. और मुठभेड़ के जांच की मांग की है.

100000 का इनामी बदमाश था जाहिद : जाहिद के पिता ने कहा हमारे बेटे पर किसी प्रकार का इनाम घोषित नही है और किसी थाने में मामला दर्ज नहीं ये एनकाउंटर फर्जी है. बता दें कि बिहार के पटना फुलवारी शरीफ के रहने वाले मोहम्मद जाहिद को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया.

पटना में परिवार का आरोप : बताया जा रहा है कि जाहिद का कनेक्शन उत्तर प्रदेश में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो सिपाहियों की हत्या का मामला चल रहा था जिसमें वह फरार था. परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को घर से उठाकर पुलिस ले गई और एनकाउंटर कर दिया.

''मेरे बेटे के उपर कोई केस दर्ज नहीं है. न ही कभी कोई थाने के पुलिस घर पर आई. हमारी मांग है कि मेरे बेटे के एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए. ये एनकाउंटर फर्जी है. पुलिस मेरे बेटे को घर से उठाकर ले गई थी.''- मोहम्मद मुस्तफा, जाहिद के पिता

'कोई केस दर्ज नहीं, एनकाउंटर फर्जी' : बता दें कि जाहिद पटना के फुलवारी शरीफ में मंसूर गली का निवासी है. पिता सब्जी बेचने का काम करता है. परिवार का कहना है कि पुलिस तीन चार दिन पहले घर आई थी और पूछताछ करके गई. उनका बेटा नहीं मिला तो दूसरे नंबर के भाई को अपने साथ ले गई.

''मेरा देवर जाहिद सब्जी बेचते थे. उसे यूपी पुलिस यहां से ले गई और यूपी पुलिस ने उसका फर्जी एनकाउंटर कर दिया गया. वो यह सब काम नहीं करता था. लेकिन उस पर शराब तस्करी और कई केस लगा दिया गया है. इस एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए.''- आवरीन, मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू की भाभी

क्या है यूपी पुलिस का दावा? : वहीं गाजीपुर पुलिस द्वारा दावा किया गया है कि STF यूनिट नोएडा, कोतवाली गहमर और GRP दिलदारनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरपीएफ जवानों की हत्या में शामिल 100000/रु. के इनामिया बदमाश के साथ थाना दिलदारनगर क्षेत्रान्तर्गत मुठभेड़ की सूचना पर तत्काल गाजीपुर एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें:

बिहार में एक ही दिन में दूसरा ब्रिज ध्वस्त, मुंगेर में गंडक नदी पर बना पुल पानी में समाया, खगड़िया से संपर्क भंग

प्रशांत किशोर ने बताया विधानसभा चुनाव में किससे है मुकाबला, मुस्लिम भागीदारी पर RJD को दिया चैलेंज

विधानसभा चुनाव से पहले Nitish Kumar और हुए मजबूत, JDU के साथ इस पार्टी ने किया विलय