अब मेटा ने Facebook और Instagram पर पेड ब्लू वेरिफिकेशन टिक की घोषणा की,जानें पूरी ख़बर
- By Sheena --
- Tuesday, 21 Feb, 2023
Now meta also announces paid blue tick on Facebook and Instagram
Facebook Paid Verification Blue Tick: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अब पैसे लेकर आपको ब्लू टिक देगा। मेटा फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Meta CEO Mark Zuckerberg) ने इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि "फेसबुक द्वारा इस हफ्ते मेटा वेरिफाइड लॉन्च कर दिया जाएगा और पैसे देकर ब्लू टिक मिल सकेगा और अकाउंट भी वेरिफाइड हो जाएगा। बिना सरकारी आइडी के कोई भी अपना अकाउंट वेरिफाइड नहीं करवा पाएगा। इसके अलावा वेब और iOS प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड होने के लिए अलग-अलग पैसे देने होंगे।
मेटा के सब्सक्रिप्शन की विशेषताएं क्या हैं?
प्रोफ़ाइल के साथ, Instagram और Facebook के लिए सब्सक्रिप्शन बंडल भी प्रतिरूपण के विरुद्ध अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है और ग्राहक सहायता तक सीधी पहुंच प्रदान करता है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने इंस्टाग्राम के मेटा चैनल में लिखा, "सुप्रभात! नए उत्पाद की घोषणा: इस सप्ताह हम मेटा वेरिफाइड ए - सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू कर रहे हैं जो आपको एक सरकारी आईडी के साथ अपने खाते को सत्यापित करने, एक Blue Tick पाने के लिए वेब पर हर महीना 11.99 डॉलर देने होंगे यानी कि 1000 रुपये के करीब और iOS वालों को $14.99 यानी कि 1,200 से ज्यादा देने होंगे। जुकरबर्ग ने कहा कि हम लोग जल्द ही ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में इसी हफ्ते ये सर्विस शुरू करने जा रहे हैं, वहीं बाकी देशों में भी इसे जल्द लागू कर दिया जाएगा।
मेटा के पेड ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए क्या करना होगा ?
पेड ब्लू टिक वेरिफिकेशन लिए यूजर्स अपने अकाउंट को सरकारी आईडी से Verification कर सकेंगे। तो, कोई भी वैध सरकारी आईडी इसके लिए पर्याप्त है। मेटा के अनुसार, सब्सक्रिप्शन के लिए पात्र होने के लिए उपयोगकर्ताओं को न्यूनतम गतिविधि आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। पूर्व पोस्टिंग इतिहास और कम से कम 18 वर्ष का होना जरूरी हैं। उपयोगकर्ताओं को सीधे अपने खाते से आवेदन करना होगा और उन्हें एक सरकारी आईडी जमा करनी होगी।