अब कमलेश तिवारी की पत्नी किरन को मिली जान से मारने की धमकी, उर्दू में लिखा गया है पत्र
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

अब कमलेश तिवारी की पत्नी किरन को मिली जान से मारने की धमकी, उर्दू में लिखा गया है पत्र

अब कमलेश तिवारी की पत्नी किरन को मिली जान से मारने की धमकी

अब कमलेश तिवारी की पत्नी किरन को मिली जान से मारने की धमकी, उर्दू में लिखा गया है पत्र

लखनऊ। उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद देशभर में दहशत का माहौल है। ऐसे में अब कमलेश तिवारी की पत्नी किरन को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है। शुक्रवार को किरन को घर में ही एक पत्र के जरिए जान से मारने की धमकी मिली। लखनऊ के खुर्शेदबाग में उनके घर के कमरे में एक पत्र मिला जिसमें उर्दू में लिखा था। जानकारी करने पर पता चला कि ये जान से मारने की धमकी थी। इसके बाद किरन तिवारी की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। हालांकि उन्हें पहले से ही सुरक्षा मिली थी जिसे अब बढ़ाया गया है। गौरतलब हो कि खुर्शेदबाग में तीन साल पहले 18 अक्टूबर 2019 में किरन तिवारी के पति हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की घर में घुसकर हत्या कर दी गयी थी।

अब कमलेश तिवारी की पत्नी किरन तिवारी को धमकी मिल रही है। उनके कमरे में उन्हें एक उर्दू में लिखा पत्र मिलीष इस पत्र को ट्रांसलेट करवाया गया तो इसमें लिखा मिला जहां तुम्हारे पति को भेजा गया है वहीं तुम्हे भी पहुंचा देंगे। इसके बाद किरन तिवारी और उनके बच्चे दहशत में हैं। 24 घंटे मुस्तैदी के साथ उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है। पत्र के बारे में जानकारी मिली है कि वो उर्दू में लिखा था। पत्र पर कोई मुहर या कोई डाक टिकट नहीं है और न ही पत्र किसने भेजा यह लिखा है। 

वहीं पुलिस का कहना है कि किरन ने इस धमकी भरे पत्र की जानकारी किसी को नहीं दी। यहां तक की पुलिस को भी नहीं बताया गया था। हालांकि वहीं किरन के कार्यालय के किसी वर्कर ने ये जानकारी किसी को बताई जो बाद में इंटरनेट पर वायरल हुई। इसी का संज्ञान पुलिस ने लिया और किरन से पूछा। पत्र की बात सही होने पर किरन की सुरक्षा बढ़ाई गई। साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वो पता लगा रहे हैं कि पत्र उनके घर के कमरे तक कैसे पहुंचा।