Now HRTC buses will go to Kashmiri Gate, the vehicles will drop the passengers at the base itself.

कश्मीरी गेट जाएगी अब एचआरटीसी की बसे, सवारियों को अड्डे पर ही उतारेंगी गाडिय़ां

Now HRTC Buses will go to Kashmiri Gate, the vehicles will drop the passengers at the base itself.

Now HRTC buses will go to Kashmiri Gate, the vehicles will drop the passengers at the base itself.

धर्मशाला:अब एचआरटीसी की सभी बसें हिमाचल की सवारियों को इंटर स्टेट टर्मिनल कश्मीरी गेट दिल्ली बस अड्डे में ही उतारेंगी। बस अड्डा अब बसों की आवाजाही के लिए खुल गया है। इससे पहले दिल्ली की सडक़ों पर बाढ़ आने से जलमग्न होने से एचआरटीसी बसें यात्रियों को केवल सिंघु बॉर्डर तक ही छोड़ कर प्रस्थान कर रही थीं, लेकिन अब निगम की ऑर्डिनरी, डीलक्स, एसी(3&2), वोल्वो बसें स्टेट टर्मिनल कश्मीरी गेट दिल्ली बस अड्डा के लिए प्रस्थान कर रही हैं।

हिमाचल प्रदेश की आम जनता की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से ऑनलाइन, एडवांस, करंट बुकिंग शुरू कर दी गई है तथा जिन यात्रियों ने दिल्ली आना व जाना है, वे अपनी टिकट ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं और निगम के किसी भी बस अड्डे व बुकिंग ऑफिस से अपनी टिकट बुक करवा निगम की बसों में यात्रा का आनंद उठा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त शिमला के तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि 16 मील के पास भारी बरसात के कारण जो पुल क्षतिग्रस्त हो गया गया था, जिसकी वजह से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी, अब पुल का कार्य पूरा हो गया है तथा सभी बसें अब आईएसबीटी शिमला के लिए प्रस्थान कर रही हैं।

धर्मशाला से शिमला के लिए वोल्वो बस सेवा शुरू कर दी गई है, जिसके लिए यात्री अपनी टिकट ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला के मंडलीय प्रबंधक पंकज चड्डा ने बताया कि निगम की ओर से बस सेवाएं शुरू कर दी हैं। सफर करने वाले यात्री अपनी टिकट ऑनलाइन माध्यम से बुक करवा सकते हैं।