अब अलीगढ़ में हिजाब पर हंगामा, ITI कॉलेज में भगवा पहन बुर्के का किया विरोध; जमकर नारेबाजी

अब अलीगढ़ में हिजाब पर हंगामा, ITI कॉलेज में भगवा पहन बुर्के का किया विरोध; जमकर नारेबाजी

अब अलीगढ़ में हिजाब पर हंगामा

अब अलीगढ़ में हिजाब पर हंगामा, ITI कॉलेज में भगवा पहन बुर्के का किया विरोध; जमकर नारेबाजी

अलीगढ: एक बार फिर हिजाब का विरोध शुरू हो गया है। अलीगढ़ के राजकीय आईटीआई के छात्र हिजाब के विरोध में भगवा अगौंछा डालकर कैंपस में पहुंचे। जिसके बाद शिक्षकों ने उन्हें रोक दिया। रोके जाने से छात्रों ने कैंपस के अंदर 'एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम' की नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद छात्रों और शिक्षकों के बीच जमकर विवाद भी हुआ।

छात्रों ने बताया कि छात्राएं हिजाब पहनकर कैंपस में आ रही हैं। इसलिए वह भी भगवा अगौंछा लेकर आएंगे। हंगामा कर रहे छात्रों को शिक्षकों ने किसी तरह शांत कराया और ड्रेस कोड में ही कैंपस में आने के निर्देश दिए। आश्वासन दिया कि कोई भी धार्मिक वेशभूषा में कॉलेज नहीं आएगा।

छात्रों का आरोप- छात्राओं को नहीं रोका जाता

आईटीआई के छात्रों ने आरोप लगाया कि छात्राएं हर दिन हिजाब पहनकर आती हैं। इसके बाद भी आईटीआई प्रशासन उन्हें नहीं रोकता है। वह भगवा अगौंछा लेकर आए तो शिक्षकों ने इसे उतारने के लिए कह दिया। इसी बात को लेकर कई घंटों तक हंगामा चलता रहा और शिक्षक छात्रों को समझाने की कोशिश करते रहे।

भाजपा पदाधिकारी भी पहुंचे

हंगामा बढ़ने के बाद भाजपा के पदाधिकारी भी कॉलेज पहुंचे और उन्होंने शिक्षकों से बातचीत की। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि कैंपस में किसी तरह की धार्मिक वेशभूषा को बिल्कुल भी छूट न दी जाए। अगर कोई विद्यार्थी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाए।

प्रिंसिपल बोले- कॉलेज में ड्रेस कोड है लागू

आईटीआई के प्रिंसिपल नबाब सिंह ने बताया कि कॉलेज में पूरी तरह से ड्रेस कोड लागू है और सभी छात्र-छात्राएं यूनिफार्म में ही कैंपस में आते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को एक छात्र वर्कशॉप में अगौंछा पहनकर गया था।

वहां मशीनों पर काम करना होता है और अगौंछा मशीनों में फंस भी सकता है, जिससे दुर्घटना हो सकती है। इसलिए शिक्षकों ने उसे अगौंछा हटाने को बोला था। लेकिन छात्रों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि कैंपस में सिर्फ ड्रेस कोड के साथ ही प्रवेश दिया जाता है।