Now Harsh Mahajan will be 'Chanakya' of state BJP, made member of BJP core group

हर्ष महाजन होंगे प्रदेश बीजेपी के 'चाणक्य', बीजेपी कोर ग्रुप के बनाए गए सदस्य

Harsh Mahajan will be 'Chanakya' of state BJP, made member of BJP core group

Now Harsh Mahajan will be 'Chanakya' of state BJP, made member of BJP core group

शिमला:हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के मुख्य रणनीतिकार रहे हर्ष महाजन अब बीजेपी के चुनाव की रणनीति तैयार करने में अहम भूमिका अदा करेंगे। पूर्व मंत्री और हिमाचल के वरिष्ठ नेता हर्ष महाजन एक समय कांग्रेस की सरकार व संगठन चलाने वालों में काफी अहम माने जाते रहे हैं।

होली लॉज के बाद इन्हें भी एक सत्ता का केंद्र मानते हुए लोग इनके पास अपना काम कराने के लिए पहुंचते थे। होली लॉज से काफी नजदीकियां होने के कारण सरकार चलाने से लेकर चुनाव तक इनकी काफी अहम भूमिका रही है। संगठन की कमान जिस भी नेता के पास रहे इनकी पहुंच काफी हद तक बेहतर ही रहती थी। सरकार व संगठन में भी जब समवन्य की बात रहती तो भी इनकी भूमिका अहम रहती थी।

चार दशक तक दिया कांग्रेस का साथ

कांग्रेस के संगठन में लगभग चार दशक बिताते हुए हर्ष महाजन ने अहम पदों पर अपनी सेवाएं दी थीं। संगठन के छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता की क्या भूमिका चुनाव में रहेगी, यह तय करने में भी ये काफी सक्रिय रहते थे। अब बीजेपी ने मंगलवार को फैसला लिया है कि इन्हें हिमाचल बीजेपी कोर ग्रुप का सदस्य बनाया जाएगा।

बीजेपी कोर ग्रुप ही हिमाचल में पार्टी की चुनावों के दौरान या साल भर क्या राजनीतिक गतिविधियां रहेगी, इस पर अंतिम प्लान तैयार करता है। इसके बाद इसकी मंजूरी पार्टी हाईकमान की ओर से ली जाती है। बीजेपी में कोर ग्रुप को काफी अहम माना जाता है। पार्टी के सभी बड़े फैसले कोर ग्रुप की सहमति से ही होते हैं। हालांकि, चुनाव के दौरान पार्टी की ओर से कई कमेटियों का भी गठन किया जाता है, जिन्हें अलग-अलग काम सौंपा जाता है।

इसमें प्रबंधन कमेटी से लेकर अन्य कमेटियों का गठन हर दल की ओर से किया जाता है। बीजेपी कोर ग्रुप में राज्य अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, सभी पूर्व मुख्यमंत्री, पिछली दो बार के पूर्व राज्य अध्यक्ष, तीन महामंत्री व प्रभारी व सहप्रभारी व महिला मोर्चा अध्यक्ष व राजीव सहजल फिलहाल इसके सदस्य हैं।

चुनाव प्रबंधन के माहिर हैं हर्ष महाजन

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से होने के बावजूद हर्ष महाजन हमेशा मंडी संसदीय सीट में वीरभद्र परिवार से जब भी कोई प्रत्याशी के तौर पर उतरा है तो उनके चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी वे देखते रहे हैं। ऐसे में 2024 में बीजेपी के लिए यह दोनों ही क्षेत्रों में काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए पार्टी ने इन्हें बड़ा पद देकर आने वाले समय में इनकी बड़ी भूमिका दोनों चुनावी क्षेत्रों में होगी इसके संकेत भी देने का प्रयास किया है।