UP में अपराधियों के हौसले बुलंद, कन्नौज के बाद अब पीलीभीत में भी पुलिस पर फायरिंग, सिपाही को लगी गोली
Firing On Constable In Pilibhit
पीलीभीत। Firing On Constable In Pilibhit: अपहरण के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर गुरुवार शाम हमला कर दिया गया। आरोपी अभिषेक सक्सेना ने रायफल से तीन फायर किए, जिसमें एक गोली सिपाही शाहरुख के पेट में लगी। अफरातफरी के बीच अन्य पुलिसकर्मी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी भी घायल हुआ है। पैर में गोली लगने के कारण उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा। उसके विरुद्ध जानलेवा हमला करने, सरकारी काम में बाधा, बलवा आदि धाराओं में प्राथमिकी लिखी जा रही।
यह है पूरा मामला
पूरनपुर के गणेशगंज में रहने वाला अभिषेक सक्सेना सात दिसंबर को एक महिला को अपने साथ ले गया था। उनके पति ने सदर कोतवाली में अपहरण की प्राथमिकी लिखाई थी।
अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार को सूचना मिली कि अभिषेक ने गांव रम्पुरा कोन में कृषि फार्म हाउस में महिला को बंधक बना लिया है। इसकी सूचना पर सदर कोतवाली के दारोगा सुभाष यादव, प्रकाश चंद्र शर्मा, सिपाही राधा, पूरनपुर थाने के सिपाही शाहरुख व अंकित दबिश देने पहुंचे।
शाम 5.30 बजे जैसे ही अभिषेक सक्सेना के फार्म हाउस के दरवाजे पर पहुंचे, उसने फायरिंग कर दी। उसी दौरान एक गोली सिपाही शाहरुख की बेल्ट से टकराते हुए पेट में जा धंसी। आरोपी के परिवार के अन्य सदस्य भी हमलावर होने लगे तो पुलिसकर्मियों को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी।
इस बीच साथी पुलिसकर्मियों ने घायल शाहरुख को वाहन में बैठाया और शहर ले आए। घटना की सूचना पर एडीजी पीसी मीणा, आईजी डॉ. राकेश सिंह घायल सिपाही को देखने पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।
यह पढ़ें:
जौनपुर में श्रमजीवी बम विस्फोट के दोषियों को फांसी की सजा, 18 साल बाद पीड़ितों को मिला न्याय
यूपी STF को मिली बड़ी सफलता, CM योगी और राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
योगी सरकार के फैसले से गदगद हुए अखिलेश यादव, कहा- 'देर आए, दुरुस्त आए'