Haryana: अब जिलों में तैनात होंगे फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ, पुलिस कर्मियों के लिए भी होगा रिफ्रेशर कोर्स
- By Vinod --
- Monday, 27 Nov, 2023
Now fingerprint experts will be deployed in the districts
Now fingerprint experts will be deployed in the districts- चंडीगढ़। हरियाणा में होने वाली अपराधिक घटनाओं में फिंगर प्रिंट के महत्व को देखते हुए जल्द ही स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के माध्यम से जिलों में फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों को तैनात किया जाएगा। प्रदेश में फिंगर प्रिंट यूनिट पहले से ही चल रहा है। नए तैनात होने वाले फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों को प्रत्येक जिले में एसपी कार्यालय के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा मोबाइल फोरेंसिक यूनिटों की संख्या भी प्रदेश में बढ़ाई जाएगी।
गृह विभाग द्वारा तैयार की योजना के अनुसार इस फैसले से फिंगर प्रिंट एनालिसिस करने में मदद मिलेगी, साथ ही क्राइम सीन पर मौका प्रिंट के संग्रह और उसके वेरिफिकेशन में काफी आसानी होगी। इस पहल से मामलों को सुलझाने में भी पुलिस को काफी मदद मिलेगी।
गृह विभाग द्वारा जिलों में फिंगर प्रिंट यूनिट की तैनाती के साथ ही स्टेट क्राइम ने पुलिस कर्मियों के लिए रिफ्रेशर कोर्स तैयार किया है। इसके जरिए अंगुलियों के निशान उठाने और उनका विश्लेषण करने में उनके कौशल को सुधारने के लिए डिजाइन किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि फॉरेंसिक साइंस के जरिए क्राइम केस को सुलझाने में काफी मदद मिलती है।