शिमला स्मार्ट सिटी के तहत जाखू मंदिर में लगाया जा रहा है एस्केलेटर, मुख्य गेट से मंदिर तक भक्तों को मिलेगी सुविधा
- By Arun --
- Monday, 19 Jun, 2023
Now Jakhu will reach by escalator, work started, devotees will get facility from main gate to temple
शिमला:राजधानी शिमला प्रसिद्ध जाखू मंदिर तक का सफर अब सुविधाजनक होने वाला है। मंदिर आने वाले बुजुर्ग व विकलांग भक्त बिना किसी परेशानी के हनुमान जी के दर्शन कर सकेंगे। शिमला स्मार्ट सिटी के तहत मंदिर में एस्केलेटर लगाया जा रहा है। करीब 7.33 करोड़ की लागत से मंदिर के मुख्य गेट से मंदिर परिसर तक एस्केलेटर की मदद से सीधे मंदिर परिसर पहुंच सके। बता दें कि मंदिर के मुख्य गेट तक वाहन व टैक्सी सुविधा है, लेकिन ऊपर मंदिर जाने के लिए चढ़ाई वाला रास्ता है। ऐसे में मंदिर आने वाले बुजुर्ग व विकलांग भक्तों को मंदिर पहुंचे में दिक्कतें पेश आती हंै। इस समस्य को देखते हुए शिमला स्मार्ट सिटी के तहत मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एस्केलेटर लगाने की योजना बनाई गई।
इस योजना का शुरू होने में खासी दिक्कतें पेश आई, लेकिन तमाम दिक्कतों के बाद पिछले साल एस्किलेटर लगाने का काम शुरू कर दिया हैं। शिमला स्मार्ट सिटी लिमिडेट का कहना है कि शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को एक साल की एक्सटेंशन मिलने से बड़ी राहत मिली है। इस प्रोजेक्ट के महत्त्व को देखते हुए इसे जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि शिमला स्मार्ट सिटी के तहत जाखू मंदिर जाने के लिए शहरवासियों और सैलानियों को कवर्ड फुटपाथ की सुविधा दी गई है। 25 लाख से अधिक के प्रोजेक्ट के तहत लोअर जाखू कीमैन क्वार्टर से जाखू स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर तक कवर्ड फुटपाथ बनाया गया है। वहीं, अब मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द एस्केलेटर की सुविधा भी मिलेगा।