अब फरीदाबाद में सूटकेस से मिली लाश, देखें पूरा मामला
Now dead body found in suitcase in Faridabad
Now dead body found in suitcase in Faridabad : फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड (Surajkund in Faridabad) इलाके में एक मामला सामने आया है जिसमें बंद सूटकेस में डेड बॉडी (Dead body in suitcase) मिली है। जो काफी पुरानी है, जिसमें वजह से कीड़े पड़ चुके (Worms are gone) हैं । पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सूरजकुंड थाना पुलिस (Surajkund Police Station) को सूचना मिली की झाडिय़ों में एक सूटकेस (A suitcase in the bushes) पड़ा है, जिसमें किसी की लाश हंै। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सूटकेस को खोला तो वो भी हैरान रह गए।
शव की नहीं हो पाई पहचान/ The dead body could not be identified
पुलिस के मुताबिक, अभी यह नहीं पता चल पाया है कि डेड बॉडी किसकी (whose dead body) है। चूंकि शव से गर्दन अलग (dead body neck apart) है। पुलिस अब गर्दन की तलाश में जुटी है। सूचना के बाद फॉरेंसिक टीमें भी मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को अस्पताल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें.....
ये भी पढ़ें ....
ये भी पढ़ें ....
ये भी पढ़ें ....