अब सब्जी मंडी में खराब होने वाली सब्जियों से बनेगी खाद

अब सब्जी मंडी में खराब होने वाली सब्जियों से बनेगी खाद

अब सब्जी मंडी में खराब होने वाली सब्जियों से बनेगी खाद

अब सब्जी मंडी में खराब होने वाली सब्जियों से बनेगी खाद

मंडियों को साफ सुथरा रखने के लिए प्रशासन की नई तैयारी


मोहाली। सब्जी मंडी में फैली गंदगी को लेकर एसडीएम खरड़ अविकेश गुप्ता ने आढ़तियों के साथ विशेष मीटिंग की। इस मीटिंग में नगर काउंसिल खरड़ के कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार व मार्केट कमेटी खरड़ की सचिव अर्चना बंसल समेत मंडी के समूह आढ़ती भी उपस्थित थे। इस अवसर पर एसडीएम खरड़ ने कहा कि सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था बेहद खस्ता है, जिसे बेहतर बनाने के लिए आढ़तियों के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मंडी में जितनी भी सब्जी खराब होती है, उसके जगह जगह ढेर लगाने की बजाए मंडी में बड़े बड़े कूड़ेदान रखवाए जाएंगे। उन्होनें कहा कि मंडी में खराब हो चुकी सब्जी से प्रोसेसिंग द्वारा खाद तैयार की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मंडी में एक सप्ताह बाद केवल उसी पॉलीथीन के इस्तेमाल की मंजूरी दी जाएगी, जिस सबंधी सरकार द्वारा हाल ही में सार्वजनिक तौर पर हिदायतें जारी की है। उन्होंने कहा कि इसके बाद विशेष चैकिंग मुहिम चलाई जाएगी और जहां कहीं भी पाबंदीशुदा पॉलीथीन मिलेगा, उसे जब्त कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मंडी में गंदगी न फैले, इसके लिए आढ़ती पूरा सहयोग देंगे। इस अवसर पर एसडीएम खरड़ के रीडर संजीव कुमार भी उपस्थित थे।