गोंडा के बाद अमरोहा में अब रेल हादसा, अप लाइन से डाउन पर पलटी मालगाड़ी
Train Accident Latest News
अमरोहा। Train Accident Latest News: मुरादाबाद-दिल्ली रेलखंड के अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास कल्याणपुर रेलवे क्रासिंग पर शनिवार शाम मालगाड़ी बेपटरी हो गई। उसके आठ कंटेनर, दो टैंकर और छह ट्राली पलट गए। हादसे के कारण अप और डाउन लाइन पर यातायात रोक दिया गया है। आठ ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशन पर रोका गया है। रेलवे अधिकारी और दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर पहुंच गई है।
अधिकारी हादसे की कारण की जांच कर रहे हैं। दिल्ली से आ रही सदभावना एक्सप्रेस चंद सेकंड पहले ही रेलवे क्रासिंग से गुजरी थी। उसके निकलते ही अप लाइन पर मालगाड़ी के बैगन पलट गए। यदि कुछ सेकंड पहले मालगाड़ी बेपटरी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। गोंडा कचहरी से गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी के वैगन शाम करीब सात बजे अचानक पलट गए।
इससे पहले लोग कुछ समझ पाते, छह ट्राली (जिनमें कंटेनर रखे जाते हैं) सहित 16 वैगन अप और डाउन लाइन पर पलट गए। दोनों लाइन पर ट्रेन यातायात को रोक दिया गया। मुरादाबाद रेलवे मंडल मुख्यालय पर भी अफरा-तफरी मच गई। पहले अमरोहा स्टेशन से अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद मुरादाबाद से भी अधिकारी आ गए।
हादसे का कारण स्पष्ट नहीं
हादसे के कारण के बारे में अधिकारी अभी कुछ स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। रेलवे अधिकारी फिलहाल डाउन लाइन को क्लीयर कराने में जुटे हैं, ताकि ट्रेनों का यातायात सुचारू कराया जा सके। इसमें तीन-चार घंटे लगने की संभावना है। अप और डाउन लाइन की आठ ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया है। ट्रेनों को रूट बदलकर चलाने के बारे में विचार किया जा रहा है।
प्रभावित हुई गाड़ियां
मुरादाबाद दिल्ली पैसेंजर, बरेली-दिल्ली पैसेंजर, पद्मावत एक्सप्रेस, बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, मालदाटाउन एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, रानीखेत एक्सप्रेस प्रभावित हुई है। वहीं, दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर और नई दिल्ली-बरेली पैसेंजर रद्द कर दी गई है।
दिल्ली से मुरादाबाद होकर लखनऊ की ओर जाने वाली ट्रेनों को गाजियाबाद, अलीगढ़ कानपुर होकर चलाया जा रहा है। जिन ट्रेनों का रूट बदलकर चलाए जाने की घोषणा की गई है उनमें अयोध्या एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस, पद्मावद एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस शामिल हैं।