जिले में अब 44 उम्मीदवार रह गए चुनावी मैदान
BREAKING
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये

जिले में अब 44 उम्मीदवार रह गए चुनावी मैदान

जिले में अब 44 उम्मीदवार रह गए चुनावी मैदान

जिले में अब 44 उम्मीदवार रह गए चुनावी मैदान

नामांकन पत्रों की पड़ताल के बाद 11 लोगो के नामांकन किए गए खारिज

मोहाली। जिले के तीनों विधानसभा हलकों में अब 44 उम्मीदवार रह गए है। नामाकंन पत्रों की पड़ताल के बाद 11 कवरिंग उम्मीदवारों के नाम सूची से हटाए गए। जानकारी के मुताबिक विधानसभा हलका खरड़ में सबसे ज्यादा बीस उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। यहां पर तीन क‌वरिंग लोगों के नाम उम्मीदवारों की सूची से हटा दिए गए। इसके अलावा मोहाली में अब नौ उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। जबकि चार कवरिंग उम्मीदवारों के नाम को सूची हटाया गया । इसी तरह हलका डेराबस्सी में 19 में से पंद्रह उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। अब चार फरवरी तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले पाएंगे। इसके बाद चुनाव चिन्ह अलॉट करने की प्रकिया होगी। मतदान बीस फरवरी और मतगणना दस मार्च को होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ईशा कालिया ने बताया कि उनकी तरफ से चुनाव की सारी तैयारियां कर ली गई हैं। जिले की सारी सीमाओं को सील कर दिया है। नशा तस्करी व पैसे के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। खरड़ के उम्मीदवार की सूची में रणजीत सिंह गिल शिरोमणि अकाली दल, मनवीर सिंह आजाद, सचिन शर्मा आजाद, कपिल देव शर्मा आजाद, अमनदीप प्रजापति समाज अधिकार कल्याण पार्टी, अनमोल गगन माल आप, रूपिंदर कौर पंजाब नेशनल पार्टी, बलजीत सिंह लाडी आजाद, कुलबीर सिंह बिस्ट आजाद, लखवीर सिंह शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) , कुलविंदर सिंह आजाद, मोहन सिंह आजाद, विजय शर्मा टिंकू कांग्रेस, जसविंदर सिंह आजाद, परमदीप सिंह आजाद, रवीना आजाद, कमलदीप सिंह बीजेपी, जसवीर सिंह चंद्र आजाद व भूपिंदर सिंह समाजवादी पार्टी शामिल है।  विधानसभा मोहाली के उम्मीदवारों में बलबीर सिंह सिदधू कांग्रेस, कुलवंत सिंह आप, रवनीत सिंह बराड़ आजाद, मनीक्षा समाज अधिकार कल्याण् पार्टी, शिंदरपाल सिंह पंजाब नेशनल पार्टी, हरससिमरन सिंह आजाद, परविंदर सिंह वैदवान शिरोम‌णि अकाली दल,, बलविंदर कौर शिरोमणि अकाली दल अमृतसर, संजीव वशिष्ट भारतीय जनता पार्टी शामिल है।  कुलजीत सिंह रंधावा आम आदमी पार्टी, नरिंदर कुमार शर्मा शिरोमणि अकाली दल,, संजीव खन्ना भाजपा, , योग राज सहोता राइट टू रिकॉल, दीपेंद्र सिंह ढिल्लों कांग्रेस, राज कुमार आजाद, सरबजीत सिंह उर्फ रॉकी रीपब्ल्किन पार्टी इंडिया, शिव कुमार मनवानी आजाद, परमवीर सिंह आजाद, अवतार सिंह आजाद, बलजिंदर सिंह आजाद, दविंदर सिंह आजाद व करम सिंह आजाद उम्मीदवार के नामांकन सही पाए।