कुख्यात बदमाश की हथौड़े से पीटकर हत्या
- By Krishna --
- Friday, 27 May, 2022
Notorious crook murdered with a hammer
पलवल। पलवल जिले में जनौली गांव के पास कुख्यात बदमाश व उसके भाई पर गोली चलाकर अपहरण किया गया। इसके बाद इसी महीने जमानत पर जेल से बाहर आए पवन उर्फ कालू को जंगल में ले जाकर रॉड, लाठियों व हथौड़े से बुरी तरह पीटा गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। आरोप कुख्यात बदमाश गौरव और उसके साथियों पर है। गौरव एक महीना पहले जमानत पर आया था। कुछ समय पहले तक कालू व गौरव दोस्त थे। दोनों पर ही लूट, फिरौती व हत्या के केस दर्ज हैं।
बघौला चौकी प्रभारी विकास ने बताया कि फतेहपुर बिल्लोच गांव निवासी सागर ने शिकायत में कहा है कि वह और उसका भाई पवन उर्फ कालू गुरुवार देर शाम पलवल से जनौली होते हुए अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में जनौली गांव निवासी गौरव, उसका भाई व अन्य युवकों ने उन्हें देखते ही उन पर गोली चला दी और रास्ता रोक लिया। इसी दौरान आरोपी हथियार के बल पर एक काले रंग की सफारी गाड़ी में उसके भाई पवन उर्फ कालू को मांदकोल रोड़ की तरफ ले गए।
कालू पर बरसाए हथौड़े, नहीं बची जान
सागर ने बताया कि उसके भाई पवन उर्फ कालू को जंगल में सुनसान जगह ले जाकर आरोपियों ने लोहे की रॉड, डंडा व हथौड़ों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद आरोपी धमकी देकर वहां से फरार हो गए। उसने अपने छोटे भाई लाला व मामा केशव को फोन कर बुलाया। तीनों पवन को उपचार के लिए पलवल के एक निजी अस्पताल में ले गए, लेकिन वहां से हालत ज्यादा नाजुक देखते हुए फरीदाबाद भेज दिया। फरीदाबाद मैट्रो अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने पवन उर्फ कालू को मृत घोषित कर दिया।
गदपुरी थाना प्रभारी इलियास ने बताया कि फतेहपुर बिल्लोच गांव निवासी मृतक पवन के भाई सागर के बयान पर जनौली गांव निवासी गौरव, गौरव के भाई व उनके अन्य साथियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। शव को शुक्रवार को बीके अस्पताल फरीदाबाद में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
मृतक व आरोपी जमानत पर थे
थाना प्रभारी ने बताया कि पवन व गौरव लूट, फिरौती व हत्या के मामलों में जेल में बंद थे। गौरव दो माह पूर्व ही जेल से जमानत पर आया था और मृतक पवन उर्फ कालू इसी माह जेल से जमानत पर आया था। दोनों की आपस में दोस्ती भी बताई गई है। लेकिन किस बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा की एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की ही हत्या कर दी, इसकी जांच की जा रही है।