बिग ब्रेकिंग: देर रात जारी हुई सेंट्रल सर्विस रूल्स की अधिसूचना, देखें क्या है इसमें।

बिग ब्रेकिंग: देर रात जारी हुई सेंट्रल सर्विस रूल्स की अधिसूचना, देखें क्या है इसमें।

बिग ब्रेकिंग: देर रात जारी हुई सेंट्रल सर्विस रूल्स की अधिसूचना

बिग ब्रेकिंग: देर रात जारी हुई सेंट्रल सर्विस रूल्स की अधिसूचना, देखें क्या है इसमें।

अर्थप्रकाश ने पहले ही बता दिया था कि मंगलवार को ही जारी हो जाएगी अधिसूचना                

चंडीगढ़, 30 मार्च (साजन शर्मा)   केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ में सेंट्रल सर्विस रूल्स को लेकर मंगलवार देर रात अधिसूचना जारी कर दी। अर्थप्रकाश ने पहले ही संभावना जताई थी कि अधिसूचना मंगलवार को जारी की जा सकती है। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 27 मार्च को चंडीगढ़ में अपने दौरे के दौरान चंडीगढ़ के मुलाज़िमों की काफी देर से चली आ रही मांग पर मोहर लगा दी थी और चंडीगढ़ में सेंट्रल सर्विस रूल्स लागू करने की घोषणा कर दी थी। अमित शाह की घोषणा से मुलाज़िम तो खुश समझौता हुआ था जिसमें चंडीगढ़ पंजाब को दिए जाने का उल्लेख था। सरकार सभी समझौतों व अधिकारों की अनदेखी कर रही है। चंडीगढ़ पंजाब की भावनाओं से जुड़ा मसला है। अधिसूचना जारी होने से हज़ारों कर्मचारियों को फायदा होने जा रहा है लिहाजा अधिकांश मुलाज़िम यूनियन व इनसे जुड़े कर्मचारियों में खुशी की लहर है हालांकि 31 मार्च को रिटायर होने जा रहे कुछ कर्मचारियों में मायूसी भी है क्योंकि सेंट्रल सर्विस रूल्स 1 अप्रैल से लागू होने जा रहे हैं। कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु इसमें 60 साल हो जाएगी जो अभी 58 साल है। चंडीगढ़ से जुड़े लोग व कर्मचारी अब मांग कर रहे हैं कि चंडीगढ़ को पूर्ण यू टी का दर्जा दे दिया जाना चाहिए। इसे पंजाब हरियाणा की दावेदारी से पूरी तरह मुक्त कर देना चाहिए। 


ये होंगे फायदे

-अब यूटी इंप्लाइज को कन्वेयेंस अलाउंस मिलेगा जो 3600/- ग्रेड पे लेने वाले कर्मचारियों को 3600/- + डीए मिलेगा और 5400/- या अधिक ग्रेड पे लेने वालों को 7200/- + डीए मिलने लग जाएगा ।

 -चंडीगढ में अब प्रिसिंपल के अलावा वाइस प्रिंसिपल की पोस्टें भी क्रिएट होंगी जिससे नये पे स्केल मिलने पर वेतन में बढ़ोतरी होगी ।

  -मकान भत्ता भी अब बढकर मिलेगा । 
-कर्मचारियों को सातवां पे स्केल मिलने लगेगा। अभी पंजाब सर्विस रूल्स के तहत छठा पे स्केल मिल रहा था।
-क्लास 3 कैटेगरी में रिटायरमेंट की आयु 60 साल हो जाएगी जबकि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की सेवानिवृति आयु 62 साल हो जाएगी। 
-कालेजों में काम करने वाले शिक्षकों की सेवानिवृति आयु 60 से बढ़कर 65 हो जाएगी।
-मुलाजिमों के बच्चों की ट्यूशन फीस 18 साल की बजाये ग्रेजुएशन तक मिलेगी।
-केंद्र सरकार के रूल्स जारी होते ही डीए खुद-बखुद बढ़ जाएगा। अभी इसके लिए प्रशासन को नोटीफिकेशन के जरिये आदेश करने पड़ते हैं।
-प्रोबेशन पीरियड भी जो अभी तीन साल का है घटकर एक साल का रह जाएगा। पूरी सैलरी मिलेगी। 
-चाइल्ड केयर लीव एक से बढ़कर दो साल की होगी


ये होगा नुकसान

-केन्द्र के वेतनमान मिलने पर कर्मचारियों को नुकसान होगा । पहले उन्हें दस वर्ष तक 10, 10 वर्ष से 15 वर्ष तक 15 और 15 वर्ष की सेवा के बाद 20 केजुअल लीव मिलती थी जो अब 8 रह जाएंगी लेकिन एडमिनिस्ट्रेटिव पोस्ट पर 30 ईएल मिलेगी जो पहले केवल 8 मिलती थी ।
- पुलिस डिपार्टमेंट सहित कुछ अन्य विभागों के इंप्लाइज का वेतन घट सकता है। लेकिन कहा जा रहा है कि भत्ते से इसकी पूर्ति हो जाएगी  । 
-भर्ती की उम्र घटने के आसार हैं। सांसद किरण खेर के प्रयासों से नौकरियों में भर्ती की उम्र 37 साल की गई थी जो बेरोज़गारों के लिए बड़ी राहत थी लेकिन ये अब केंद्र के नियमों मुताबिक घट जाएगी।
-इंटर यूटी ट्रांसफर पालिसी शुरू हो सकती है।