Notice to Punjab government on former minister's petition, see what the High Court said

पूर्व मंत्री की याचिका पर पंजाब सरकार को नोटिस, देखें हाईकोर्ट ने क्या कहा

Bharat-Bhushan-Aashu

Notice to Punjab government on former minister's petition, see what the High Court said

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व कांग्रेसी मंत्री भारत भूषण आशू की याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है। हाईकोर्ट ने सरकार से आशू से जुड़े मामले की स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है। इसकी अगली सुनवाई सोमवार को होगी।

आशू के खिलाफ उनके मंत्री रहते फूड सप्लाई विभाग में टेंडरिंग को लेकर शिकायत की जांच का दावा किया जा रहा है। आशू ने हाईकोर्ट से मांग की थी कि सरकार उन्हें इस जांच में शामिल करे। इसके अलावा गिरफ्तारी से पहले एक हफ्ते का नोटिस दे।

पूर्व मंत्री आशू अपने ऊपर लगे इन आरोपों को नकार चुके हैं। उनका कहना है कि यह टेंडर जिला स्तर पर डिप्टी कमिश्नर की कमेटी मंजूर करती है। इसलिए उन्हें इसके लिए जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है। उन्होंने इसे राजनीतिक बदलाखोरी के लिए साजिश करार दिया।

आशू पर 2 हजार करोड़ के टेंडर घोटाले का आरोप लगाया जा रहा है। विजिलेंस इसकी जांच कर रही है। आशू पर छोटे ठेकेदारों ने आरोप लगाए थे कि पंजाब की मंडियों में लेबर और ट्रांसपोर्टेशन के टेंडर में गड़बड़ी की गई। छोटे ठेकेदारों को नजरअंदाज कर 20-25 लोगों को फायदा पहुंचाया गया।