Rajya Sabha Notes Bundle: राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने से बरपा हंगामा; कांग्रेस सांसद सिंघवी की सीट से बरामद

राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने से बरपा हंगामा; सभापति धनखड़ बोले- कांग्रेस सांसद सिंघवी की सीट से बरामद, घटना पर जांच का आदेश

Notes Bundle Found in Rajya Sabha on Seat Congress MP Abhishek Manu Singhvi

Notes Bundle Found in Rajya Sabha on Seat Congress MP Abhishek Manu Singhvi

Notes Bundle in Rajya Sabha: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस बीच राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने से जबरदस्त हंगामा बरप गया है। पक्ष-विपक्ष के लोग आपस में उलझ रहे हैं। कुछ सदस्य निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं तो कुछ इसे राजनीतिक साजिश करार दे रहे हैं। फिलहाल, इस घटना ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है।

दरअसल, राज्यसभा में आज की कार्यवाही शुरू होने के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने खुलासा किया कि, एक नियमित जांच के दौरान सदन के अंदर से नोटों की गड्डी (नकदी) बरामद की गई है। सभापति ने बताया कि यह नकदी सीट नंबर 222 से मिली। यह सीट वर्तमान में तेलंगाना से निर्वाचित कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है।

घटना पर जांच का आदेश  

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में कहा, ''"मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। यह मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था, और मैंने सुनिश्चित किया कि घटना की गहन जांच हो और यह जांच चल रही है।"

 

जेपी नड्डा बोले- काफी गंभीर घटना

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने इस घटना को काफी गंभीर घटना करार दिया है। उन्होंने कहा कि, "यह घटना बहुत ही असाधारण है और सीरियस नेचर की है। यह घटना पक्ष-विपक्ष में विभाजित होने की नहीं है। यह घटना इससे सदन की गरिमा पर चोट है। सदन के क्रियाकलाप पर सवाल खड़ा हो गया है।

जेपी नड्डा ने सभापति से कहा कि, महोदय, मुझे आप पर और आपके शासन पर पूरा भरोसा है कि घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।

जेपी नड्डा ने विपक्ष के लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि, प्रजातंत्र में कुछ बातें अपने पक्ष में आती हैं तो कुछ विपक्ष में आती हैं। किसी मुद्दे पर आप तीव्रता दिखाओ और किसी पर बिलकुल मिट्टी डालने का काम करो। यह ठीक बात नहीं है। नड्डा के अलावा बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, "संसद से नोटों की गड्डी बरामद होना जांच का विषय है. यह बहुत चौंकाने वाला है।

 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- नाम नहीं लिया जाना चाहिए

इस पूरी घटना पर जवाब देने के लिए जब कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे सदन में खड़े हुए तो उन्होंने कहा कि, जांच हो जाने तक घटना में किसी सदस्य का नाम नहीं लिया जाना चाहिए। खड़गे ने कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी का नाम लेने पर पलटवार किया। खड़गे ने कहा, "मैं यह निवेदन करता हूं कि जब तक इस घटना की जांच पूरी नहीं होती और इसकी प्रामाणिकता स्थापित नहीं होती, तब तक किसी सदस्य का नाम नहीं लिया जाना चाहिए।"

 

सिर्फ 500 रुपए का नोट लेकर संसद जाता हूं... सिंघवी

सभापति जगदीप धनखड़ के खुलासे के बाद कांग्रेस सांसद और अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ''"मैं इस बारे में सुनकर ही हैरान हूं। मैंने अभी तक इसके बारे में कभी नहीं सुना। मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपए का एक नोट साथ लेकर जाता हूं। सिंघवी ने बताया कि, मैं कल दोपहर 12.57 बजे सदन के अंदर पहुंचा। सदन से दोपहर 1 बजे उठा। दोपहर 1 से 1:30 बजे तक मैं अयोध्या प्रसाद के साथ कैंटीन में बैठा और फिर मैं संसद से चला गया। इसलिए कल मैं सदन में कुल 3 मिनट और कैंटीन में 30 मिनट रहा।

धनखड़ ने आगे कहा, ''मुझे यह अजीब लगता है कि ऐसे मुद्दों पर भी राजनीति की जाती है। बेशक इस बात की जांच होनी चाहिए कि लोग कैसे कहीं भी किसी भी सीट पर कुछ भी रख सकते हैं। इसका मतलब है कि हममें से हर किसी के पास एक सीट होनी चाहिए, जहां सीट को लॉक किया जा सके और चाबी सांसद अपने साथ ले जा सकें, क्योंकि फिर हर कोई सीट पर बैठकर कुछ भी कर सकता है और इस बारे में आरोप लगा सकता है। अगर यह दुखद और गंभीर नहीं होता तो यह हास्यास्पद होता..."