North Korea warns America: अमेरिका को उत्तर कोरिया की वार्निंग; 'दुष्ट' कहे जाने पर तानाशाह किम जोंग उन की तरफ से ये चेतावनी
BREAKING
दुनिया के टॉप 10 शक्तिशाली देशों में भारत को जगह नहीं; Forbes ने लिस्ट में इन देशों को किया शामिल, अमेरिका की RANK क्या? महाकुंभ भगदड़ पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार; जनहित याचिका पर CJI ने की ये टिप्पणी, संसद में भी विपक्ष का जबरदस्त हंगामा हरियाणा में एनकाउंटर, 2 इनामी बदमाश मारे गए; पुलिस के साथ ताबड़तोड़ गोलीबारी, 1-1 लाख का इनाम था, पुलिसवालों को भी गोलियां लगीं अमेरिका को उत्तर कोरिया की वार्निंग; 'दुष्ट' कहे जाने पर तानाशाह किम जोंग उन की तरफ से दी गई ये चेतावनी, जानिए क्या कहा गया गजब! चंडीगढ़ में पुलिस चौकी के पास बने शिव मंदिर में चोरी; रात में हाथ साफ कर चोर चलते बने, पुलिस को भनक ही नहीं लगी

अमेरिका को उत्तर कोरिया की वार्निंग; 'दुष्ट' कहे जाने पर तानाशाह किम जोंग उन की तरफ से दी गई ये चेतावनी, जानिए क्या कहा गया

North Korea warns America For Calling It Rogue Country News Update

North Korea warns America For Calling It Rogue Country News Update

North Korea warns America: अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच की स्थिति दुनियाभर से नहीं छिपी है। सभी को मालूम है कि, अमेरिका जैसे सुपरपावर देश को तानाशाह किम जोंग उन की तरफ से कई बार धमकी और चेतावनी दी जा चुकी है। यह देश अमेरिका की ताकत को देख भी पीछे नहीं हटता है। ऐसे में एक बार फिर से दोनों देशों के बीच खटपट देखने को मिली है। दरअसल, अमेरिका द्वारा उत्तर कोरिया को 'दुष्ट' देश कह जाने पर तानाशाह किम जोंग उन की तरफ से चेतावनी दी गई है।

उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की तरफ से कहा गया है कि अमेरिका जिस तरह से उत्तर कोरिया को लेकर 'असभ्य और निरर्थक टिप्पणियों' से बाज नहीं आ रहा है, उससे अमेरिका का कभी हित नहीं होगा। अमेरिका के ये शत्रुतापूर्ण शब्द और उसके काम उत्तर कोरिया के प्रति अमेरिका की उस शत्रुतापूर्ण नीति की एक बार फिर पुष्टि करते हैं जिसमें कभी बदलाव नहीं हुआ है।

आगे कहा गया कि, अमेरिका की यह कार्यशैली उत्तर कोरिया के साथ उसके गलत दृष्टिकोण को सीधे तौर पर दर्शाती है और इससे अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाने में कभी मदद नहीं मिलेगी। बताया जाता है कि, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने विदेश नीति संबंधी चुनौतियों पर बात करते हुए उत्तर कोरिया और ईरान को 'दुष्ट देश' कहा था। जहां इसी बयान पर अब उत्तर कोरिया ने निशाना साधा और पलटवार किया।

उत्तर कोरिया की तरफ से दी गई ये चेतावनी

अमेरिका के इस बयान पर पलटवार करते हुए उत्तर कोरिया ने चेतावनी भी दे डाली। उत्तर कोरिया ने यह कह दिया है कि वह अमेरिका के प्रति अपना कड़ा रुख बरकरार रखेगा। अमेरिका, उत्तर कोरिया को कमजोर समझने की गलती न करे। बता दें कि, उत्तर कोरिया ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले मौजूदा प्रशासन की पहली बार आलोचना की है। जबकि दूसरी तरफ ट्रंप कूटनीति के जरिए उनका उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से संपर्क बढ़ाना चाहते हैं।

North Korea warns America For Calling It Rogue Country News Update