Nora Fatehi : मनी लॉन्ड्रिंग केस के मामले में दिल्ली के पटियाला कोर्ट में पेश हुईं नोरा फतेही
- By Sheena --
- Monday, 31 Jul, 2023
Nora Fatehi Visited in Delhi Patiala Court Money Laundering Case
Nora Fatehi: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही 200 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में आज यानी 31 जुलाई को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची हैं। पुलिस इस मामले में नोरा फतेही से कई बार पूछताछ कर चुकी है। नोरा फतेही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ई.डी के निशाने पर है। नोरा फतेही पर सुकेश चंद्रशेखर से महंगे तोहफे लेने का भी आरोप है। सुकेश चंद्रशेखर और 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियों के नाम सामने आए हैं, जिनमें नोरा फतेही के अलावा जैकलीन फर्नांडीज का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में कई अन्य बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी थीं।
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि, सुकेश चंद्रशेखर केस से जुड़े 200 करोड़ रुपये के ठगी मामले में बॉलीवुड की कई हसीनाएं ईडी के निशाने पर आ चुकी हैं। इन एक्ट्रेस में नोरा फतेही के अलावा जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी शामिल है। इसी केस के चलते कई बार इन एक्ट्रेस से पूछताछ हो चुकी है। अभी भी इस केस से एक्ट्रेस का पीछा नहीं छूट रहा है। इन बॉलीवुड एक्ट्रेस पर आरोप है कि वो सुकेश चंद्रशेखर से महंगे-महंगे गिफ्ट लेती थीं।
ईडी ने नोरा पर लगाए ये आरोप
आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से जुड़े 200 करोड़ की ठगी के मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है। इस मामले में बॉलीवुड की एक्ट्रेस नोरा फतेही से लगातार पूछताछ की जा रही है। पता हो कि, ईडी ने अपनी चार्जशीट दाखिल करते हुए कहा था कि जैकलिन फर्नांडीज और नोरा फतेही ने सुकेश चंद्रशेखर से कई महंगे तोहफे लिए हैं। इसके अलावा ईडी ने बताया कि, दिसंबर 2020 में नोरा फतेही ने सुकेश चंद्रशेखर से बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट के तौर पर ली थी।
नोरा फतेही ने लगाया ये आरोप
नोरा फतेही ने आरोप लगाया कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम जबरन इस्तेमाल किया गया। अभिनेत्री ने कहा कि सुकेश से उनका कोई सीधा संपर्क नहीं था। वो सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए सुकेश को जानती थीं। साथ ही नोरा ने सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट्स लेने का खंडन किया था।