पूल किनारे बिकिनी में इस ख़ास चीज़ की प्लानिंग कर रही हैं Nora Fatehi, कैप्शन में छुपा है राज़!
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

पूल किनारे बिकिनी में इस ख़ास चीज़ की प्लानिंग कर रही हैं Nora Fatehi, कैप्शन में छुपा है राज़!

पूल किनारे बिकिनी में इस ख़ास चीज़ की प्लानिंग कर रही हैं Nora Fatehi

पूल किनारे बिकिनी में इस ख़ास चीज़ की प्लानिंग कर रही हैं Nora Fatehi, कैप्शन में छुपा है राज़!

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स के लिए अपनी एक फ्रेश फोटो शेयर की है. फोटो में नोरा फतेही ब्लैक बिकिनी पहने पूल के किनारे बैठी नजर आ रही हैं. फोटो में नोरा फतेही अपने आईफोन पर कुछ करती नजर आ रही हैं. उन्होंने कानों में बड़े बड़े ईयररिंग्स पहने हुए हैं और खुले बालों में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस के बैकग्राउंड में स्विमिंग पूल और हरे-भरे पेड़ नजर आ रहे हैं.

नोरा फतेही ने लोगों से पूछा ये सवाल

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नोरा फतेही ने लिखा, 'मैं अपने अगले वेकेशन की प्लानिंग कर रही हूं.. कौन साथ जाना चाहेगा?' नोरा फतेही को यह सवाल पूछना पड़ा कि कमेंट सेक्शन में जवाबों की झड़ी लग गई। नोरा के पोस्ट पर तमाम सेलेब्स ने तो कमेंट किए हैं लेकिन यूजर्स ने बेहूदा कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'टिकट न मिले तो भी मैडम।'

कमेंट सेक्शन में फैन्स पागल होते नजर आए

एक अन्य फैन ने लिखा, 'आपके साथ चलने को तैयार खड़ा रहूंगा.' कमेंट सेक्शन में एक शख्स ने लिखा, 'मैं चलने के लिए तैयार हूं मैडम। आपने विवरण दिया। एक शख्स ने नोरा फतेही से पूछा है कि वेकेशन पर कहां जाएं। इसी तरह नोरा के पोस्ट पर फैन्स ने कई सवाल पूछे हैं और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मिनटों में आए 12 लाख से ज्यादा लाइक

नोरा फतेही की इस बोल्ड फोटो पर कुछ ही देर में 12 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही के पास प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है। नोरा फतेही के कई म्यूजिक वीडियो बैक टू बैक सुपरहिट रहे हैं। नोरा फतेही भी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं और फैंस अब उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं.