अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ बद्दी इकाई की बैठक
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ बद्दी इकाई की बैठक
मानपुरा 27 अप्रैल ( राजिन्दर चोधरी) अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ बद्दी इकाई की बैठक बरोटीवाला पी डब्ल्यू विभाग के प्रांगण में हुई जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष ओंकार सिंह धीमान ने की । बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया व खाली पदों को भरा गया । अमरीक ठाकुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया, हंसराज मेहता व ताराचंद को उप प्रधान ,भूपेंद्र व रणजीत सिंह को संयुक्त सचिव, ,अजय कुमार को जिला कार्यकारिणी सदस्य, कृष्ण कुमार को संगठन सचिव, श्यामलाल को कार्यकारी सचिव ,दिलाराम को कार्यलय सचिव, मोहनलाल व अच्छरूराम प्रचार सचिव बनाए गए । बैठक में सरकार से मांग की गई सभी विभागों में को रिक्त पदों को जल्दी से जल्दी भरा जाए 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाए।
आयुर्वेद फार्मासिस्ट को लिपिक के बराबर वेतनमान दिया जाए आईपीएच विभाग में सभी नलकूपों के साथ शौचालय बनाए जाएं, बैठक में निम्नलिखित सदस्यों ने भाग लिया महासचिव जयपाल रनोट, अमरीक ठाकुर रामानंद ,हंसराज मेहता, सोनू सहगल, इंद्रजीत सिंह, प्रकाश चंद श्यामलाल भूपेंद्र कुमार ,रणजीत, कृष्ण कुमार, अजय कुमार, दिलाराम,मोहन लाल, ,मोहन लाल,जुझार सिंह, सोहन, मेहर,प्यारा, ताराचंद खुशीराम रामदयाल, महिंद्र, बसीर, गुरुदेव, संजीव कुमार, शेर सिंह सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया