मतदान केंद्रों के भवनों के नामकरण में किया संशोधन

मतदान केंद्रों के भवनों के नामकरण में किया संशोधन

मतदान केंद्रों के भवनों के नामकरण में किया संशोधन

मतदान केंद्रों के भवनों के नामकरण में किया संशोधन

अग्रवाल 
ऊना, 21 जुलाई:
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान केंद्रों के भवनों के नाम में पाई गई त्रुटियों व पाठशाओं का दर्जा बढ़ने पर उनके नामकरण में संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि हरोली विस के तहत मतदान केंद्रों के भवनों के नामकरण में संशोधन करते हुए पूबोवाल-2 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुबोवाल (विज्ञान भवन), ललहड़ी-3 को राजकीय प्राथमिक पाठशाला (केंद्रीय) ललहड़ी (पूर्वी पक्ष), ललहड़ी-4 को राजकीय प्राथमिक पाठशाला (केंद्रीय) ललहड़ी (उत्तरी पक्ष) व बीटन -1 के मतदान केंद्र के भवन के नामकरण में संशोधन करते हुए राजकीय प्राथमिक पाठशाला (केंद्रीय), बीटन किया गया है। उन्होंने बताया कि ऊना विस के तहत मतदान केंद्र ऊना-12 को राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला, ऊना माॅडल (उत्तरी पक्ष), ऊना-13 को राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला, ऊना माॅडल (दक्षिणी पक्ष), बसोली-1 को राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला, बसोली (पूर्वी पक्ष), संतोषगढ़ -4 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) संतोखगढ़ (दक्षिणी पक्ष), संतोखगढ़-5 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या), संतोखगढ़ (उत्तरी पक्ष) नया भवन व संतोखगढ़-6 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या), संतोखगढ़ (दक्षिणी पक्ष) नया भवन किया गया है।
इसके अलावा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत मतदान केंद्र 8 घलूं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पिपलू, 32- नंगल सलांगड़ी को राजकीय माध्यमिक पाठशाला, नंगल सलांगडी, 68-लमलैहड़ी को राजकीय माध्यमिक पाठशाला, खड्ड मसियाणी, 96-जरोला को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जटेहड़ी व 113-बुधान-1 को राजकी