Nokia launched its new smartphone know the price and how are the features?

नोकिया ने लॉन्च अपने सस्ते स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत और कैसे है फीचर्स ?

Nokia launched its new smartphone know the price and how are the features?

Nokia launched its new smartphone know the price and how are the features?

Nokia Phone : नोकिया कंपनी के फ़ोन शुरू से ही लोगो के खास रहे है और आज भी लोग नोकिया के कई पुराने फोन याद के तौर पर सभाल कर रखें हुए है। अब जहां एंड्राइड की बात करें तो मर्केट में एक से एक 4G, 5G और अब तो 6G फोन आने लग गए है। वहीं नोकिया कंपनी ने अपने एंड्राइड फोन X30 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को फ्लैगशिप सेगमेंट में पेश किया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। Nokia X30 5G में 33W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4200mAh की बैटरी दी गई है। फोन की बैटरी दो दिन तक चलने का दावा किया गया है। 

जबरदस्त है फीचर्स 
Nokia X30 5G में 6.43
इंच का FHD + AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 1080 x 2400 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट, 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। साथ ही ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर से लैस है और 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज के साथ आता है। फोन Android12 OS पर काम करता है। कैमरों फीचर्स की बात करें तो Nokia X30 5G स्मार्टफोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है। खास बात ये है कि इसमें DX+ के साथ 50MP का बड़ा पिक्सल PureView OIS कैमरा दिया गया है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्टेड है। इसके साथ फोन में 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। चार्जिंग के लिए फोन में 4200mAh की बैटरी मिलती है जो 33W चार्जर के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Nokia X30 5G में ब्लूटूथ v5.1, E-SIM, USB टाइप-सी और डुअल-बैंड वाईफाई सपोर्ट मिलेगा।

Nokia X30 5G sustainable smartphone with OIS camera

Nokia X30 5G की भारत में कीमत
Nokia X30 5G
फोन सिंगल वेरिएंट में आता है जिसकी कीमत भारत 48,999 रुपये है। नोकिया इंडिया की साइट से फोन खरीदने के लिए HMD ग्लोबल 2,799 रुपये के नोकिया कम्फर्ट ईयरबड्स और 2,999 रुपये के 33W वाला चार्जर ऑफर कर रही है। इसके लिए यूजर्स को एडिशनल चार्ज नहीं देना होगा। इसी के साथ अगर आप अमेजन इंडिया से ये फोन खरीदते हैं तो Nokia X30 5G के साथ 33W वाला Nokia फास्ट वॉल चार्जर भी फ्री दे रहा है। कंपनी इस फोन पर बैंक ऑफर की भी पेशकश कर रही है। जिसके साथ, ई-रिटेलर चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

Nokia X30 5G and G60 5G land with Snapdragon 695, bigger batteries, and 3  three years of OS updates - NotebookCheck.net News