Nokia changes its iconic logo and also launch new smartphone know price and details

Nokia ने सालों बाद बदला अपना लोगो और साथ ही लांच किया अपना नया स्मार्टफोन,देखें कीमत और फीचर्स

Nokia changes its iconic logo and also launch new smartphone know price and details

Nokia changes its iconic logo and also launch new smartphone know price and details

Nokia Company: नोकिया कंपनी के फ़ोन हमेशा से लोगो की पहली पसंद रहे है। नोकिया का Nokia 1100 दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। इस फोन के दुनिया भर में लगभग 250 मिलियन (25 करोड़) यूनिट्स बिके थे। Nokia 1100 को 2003 में लांच किया गया था। इसकी एक सरल और टिकाऊ डिवाइस के रूप में मार्केटिंग की गई थी। कम लागत, लंबी बैटरी लाइफ और यूजर्स फ्रेंडली डिजाइन की वजह से इसकी डिमांड तेजी से दुनिया भर में हो गई। सबसे बड़ी बात यह थी की अपनी पहचान Nokia ने लोगो से बनाई थी पर आपको बतादें की नोकिया ने अपने लोगो को पिछले 60 सालों में पहली बार बदला है। जी हां, कंपनी की तरफ से यह एक बड़ा फैसला लिया गया है कि वह नए लोगो के साथ मार्केट में फिर से तगड़ी वापसी का प्लान बना रही है। नोकिया के नए लोगो में पांच अलग-अलग तरह के डिजाइन हैं जो मिलकर NOKIA शब्द को बना रहे हैं। इस बार का लोगो रंगों के मामले में काफी जबरदस्त दिख रहा है। इसके साथ आपको बतादें कि कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Nokia G22 लांच कर दिया है। आइए जानते है इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में। 

Nokia G22 की कीमत
Nokia
को 6GB रैम और 2GB वर्चुअल रैम के साथ 64GB स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है जिसकी कीमत करीब 15,700 रुपये है। फोन का एक वेरियंट 128 जीबी वाला भी है। ब्रिटेन और यूरोपियन बाजार में Nokia G22 की बिक्री 8 मार्च होली वाले दिन से शुरू होगी। भारतीय बाजार में Nokia G22 की उपलब्धता के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। Nokia G22 को मटओर ग्रे और लागून ब्लू कलर में पेश किया गया है।

Nokia G22 launches with a new repairability-focused build - and virtually  last-gen specs - NotebookCheck.net News

नोकिआ फोन का स्पेसिफिकेशन
Nokia G22
में एंड्रॉयड 12 है। इसके अलावा फोन में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। Nokia G22 में Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है। नोकिया के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्त सेंसर और तीसर लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी है। Nokia G22 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Nokia changes its logo after 60 years; also launches G22, C22, C32  smartphones

फोन की बैटरी
Nokia G22 में WiFi 802.11 a/b/g/n/ac, GPS
और ब्लूटूथ v5.0 के अलावा टाइप-सी पोर्ट और NFC का सपोर्ट है। फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी है। Nokia G22 में 5050mAh की बैटरी है जिसे लेकर तीन दिनों के बैकअप का दावा है। इसके साथ 20W की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है।