नोएडा पुलिस ने 'लुटेरी दुल्हन गैंग' का किया पर्दाफाश, महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने 'लुटेरी दुल्हन गैंग' का किया पर्दाफाश, महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

Capture noida luteri dulhan

Noida Police busted 'Luteri Dulhan Gang'

Noida Police busted 'Luteri Dulhan Gang': सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, यह गिरोह शादी के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगता था. गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप, आमिर, संतोष और मालती शामिल हैं, जबकि आमिर की पत्नी अनम अभी फरार हैं.

इस मामले पर डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरोह के सदस्य समाज में भोली-भाली महिलाओं और लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ मिला लेते थे. इसके बाद संतोष ऐसे लोगों से संपर्क करता था जिनकी शादी नहीं हो रही थी. शादी तय करने के लिए 1 से 2 लाख रुपये तक लिए जाते थे.

लुटेरी दुल्हन गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार 

गैंग के सदस्य आपस में रिश्तेदार बनकर शादी की प्रक्रिया पूरी करते थे. शादी के बाद दुल्हन को गहने और पैसे दिए जाते थे. इसके बाद दुल्हन मौका पाकर सारा सामान लेकर फरार हो जाती थी. इस दौरान गिरोह के मुखिया प्रदीप और एक अन्य सदस्य लड़की को गायब कर देते थे. मालती नाम की महिला दुल्हन की मां या मौसी बनकर काम करती थी.

हाल ही में सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक लड़की को शादी के नाम पर ठगने की कोशिश हुई. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया. 

मुख्य आरोपी पत्नी के साथ पहले भी जा चुका है जेल 

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह अब तक एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. मुख्य आरोपी प्रदीप और आमिर की पत्नी अनम पहले भी जेल जा चुके हैं. पुलिस का कहना है कि फरार महिला को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.