दिल तो बड़ा दगाबाज है, VIDEO; हंसते-खेलते एक और मौत, बैडमिंटन खेल रहा था शख्स, अचानक आया हार्ट अटैक और फिर सब खत्म
Noida Man Sudden Heart Attack And Dead
Noida Man Sudden Heart Attack And Dead: पिछले कुछ महीनों में हार्ट अटैक के मामले कुछ ज्यादा ही सामने आ रहे हैं। इन मामलों में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि, लोगों की हंसते-खेलते मौत हो जा रही है। देखा जा रहा है कि, वे बिलकुल ठीक हैं और उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया और चंद मिनटों में उनकी मौत हो गई। ऐसे मामलों के जो वीडियोज सामने आए हैं। उनमें देखा गया है कि, कोई चल रहा है, नाच रहा है और उसे हार्ट अटैक आ गया, कोई बैठा है या अखबार पढ़ रहा है, उसे हार्ट अटैक आ गया। कोई जिम कर रहा है या केमिस्ट पर दवाई लेने पहुंचा है, उसे हार्ट अटैक आ गया। और वहीं अब एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें बैडमिंटन खेलते वक्त एक शख्स को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग हैरानी जता रहे हैं। स्तब्ध हैं।
नोएडा का है मामला
दरअसल, यह हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा का है। जिस शख्स को बैडमिंटन खेलते हुए हार्ट अटैक आया। वह एक बिजनसमैन था और नाम था महेंद्र शर्मा। उम्र करीब 50 साल थी। बताते हैं कि, महेंद्र शर्मा स्टेडियम में लगभग रोज ही बैडमिंटन खेलने आते थे। शनिवार को भी वह बैडमिंटन खेलने आए हुए थे। उन्होंने बैडमिंटन खेला भी लेकिन इसी दौरान अचानक से वह थककर और सुस्त होकर बैठ गए। कुछ देर तो महेंद्र शर्मा बैठे रहे। मगर कुछ ही देर में वह बेसुध होकर गिर पड़े और इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
जल्दी से सीपीआर दिया गया, फिर भी नहीं बची जान
बताते हैं कि, महेंद्र शर्मा के साथ जिस वक्त यह घटना हुई। उस वक्त मौके पर एक डॉक्टर की भी उपस्थिति थी। जिसने शर्मा को सीपीआर दिलवाया और अस्पताल एम्बुलेंस को फोन किया। इस दौरान महेंद्र शर्मा को लगातार सीपीआर दिया गया लेकिन उनमें कोई हरकत नहीं हुई। वहीं बाद में जब महेंद्र शर्मा को अस्पताल ले जाया गया तो वहां भी एक घंटे से ज्यादा का उन्हें इलाज दिया गया। उन्हें बचाने के हर मुमकिन कोशिश की गई। मगर महेंद्र शर्मा को बचाया नहीं जा सका।
हाल ही में हार्ट स्पेशलिस्ट की हार्ट अटैक से जान गई
ध्यान रहे कि, इससे पहले हाल ही में एक हार्ट स्पेशलिस्ट की हार्ट अटैक से जान चली गई थी। हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर गौरव गांधी को हार्ट अटैक आया था और वह बच नहीं सके। बताते हैं कि, गौरव गांधी 41 साल के थे। उन्होंने 16 हजार से अधिक लोगों की दिल की बीमारी का इलाज किया था।
ज्यादा थकावट, सीने में दर्द जैसे लक्षण होने पर तत्काल जांच कराएं
हार्ट के डॉक्टर्स बताते हैं कि, खिलाड़ी हो या सामान्य व्यक्ति सीने में दर्द, थकावट, चलने में भी तुरंत हांफ जाना आदि जैसे लक्षण मिलने पर जल्द शरीर की जांच करा लेनी चाहिए। नहीं तो परेशानी बढ़ सकती है। वहीं अगर इस तरह के लक्षण हैं तो हार्ट पर ज्यादा जोर नहीं डालना चाहिए। खेल और भारी कामों से बचना चाहिए।
क्या होता है सीपीआर, कैसे दिया जाता है?
सीपीआर का फुल फॉर्म 'कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन Cardiopulmonary Resuscitation (CPR)' है। यह इमरजेंसी मेडिकल टेक्निक है। यह टेक्निक किसी व्यक्ति की सांस या दिल की धड़कन रुक जाने पर मददगार साबित हो सकती है। दरअसल जब हार्ट अटैक आता है तो इस दौरान मस्तिष्क सहित शरीर के बाकी हिस्सों में ऑक्सीजन रुक जाती है, साथ ही खून का सर्कुलेशन बंद हो जाता है। तुरंत उपचार न मिलने पर शख्स की मौत भी हो सकती है।
जहां ऐसे में सीपीआर टेक्निक एक प्राथमिक चिकित्सा का काम करती है। सीपीआर के जरिए अपने दोनों हाथों से उक्त व्यक्ति के सीने को प्रेस करते हुए दबाव बनाया जाता है। जिससे ऑक्सीजन और ब्लड फ्लो हो सके। एक रिपोर्ट के अनुसार, हार्ट अटैक आने के कुछ मिनटों में अगर किसी व्यक्ति को सीपीआर दिया जाता है तो उसके बचने की संभावना में बढ़ जाती है।
हार्ट अटैक के अन्य मामले