हाईवे पर उल्टा हुई कार, VIDEO; तेज रफ्तार में थी, डिवाइडर से टकराई और गेंद की तरह उछली, युवक-युवतियों को रफ्तारी शौक भारी पड़ गया
Noida Elevated Road Car Accident
Noida Elevated Road Car Accident: उत्तर प्रदेश के नोएडा-गाजियाबाद में जहां एक ओर सड़कों पर सोशल मीडिया रील्स बनाकर युवा अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर यहां युवाओं में ताज रफ्तारी का शौक भी जानलेवा बन रहा है। नोएडा में एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार ने ही एक युवती की जान ले ली है।
दरअसल, नोएडा के सेक्टर 24 में एलिवेटेड रोड पर बीती रात एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए गेंद की तरह उछली और सड़क पर पलट गई। हादसे के समय कार में कुल 6 युवक-युवतियों की मौजूदगी थी। जहां एक युवती का हादसे में मौत हो गई। जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
ADCP नोएडा मौके पर पहुंचे
एलिवेटेड रोड पर इस हादसे की सूचना मिलने पर के बाद नोएडा पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे। खुद ADCP नोएडा आशुतोष दुबे तक मौके पहुंचे हुए थे। ADCP आशुतोष दुबे ने बताया कि, सेक्टर 24 में एलिवेटेड रोड पर इस कार के अनियंत्रित होने के बाद यह हादसा हुआ है। कार में 6 लोग सवार थे। हादसे में एक युवती की मृत्यु हो गई है। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि अन्य घायल 5 लोगों को इलाज के लिए ज़िला अस्पताल भेजा गया है। ADCP नोएडा आशुतोष दुबे ने कहा हादसे को लेकर आगे की जांच की जा रही है। अगर चालक या किसी और की गलती हुई तो साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।