Noida Porn Videos Racket: घर पर शूट हो रहे थे Porn वीडियोज; ED रेड करने पहुंची तो खुलासा, पति-पत्नी ने चला रखा था गंदा धंधा

घर पर शूट हो रहे थे Porn वीडियोज; ED रेड करने पहुंची तो खुलासा, पति-पत्नी ने चला रखा था यह गंदा धंधा, कपल ने 22 करोड़ कमाए

Noida Porn Videos Racket

Noida Couple Shoot Porn Videos at Home Studio And Selling Earned 22 Crore

Noida Porn Videos Racket: राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में पोर्न वीडियोज बनाने और बेचने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। यहां एक कपल ने अपने घर पर ही पोर्न स्टूडियो बना रखा था। जहां देसी Porn वीडियोज शूट किए जा रहे थे। कपल के इस गंदे धंधे से पर्दा तब उठा। जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम ने घर पर पैसों के हेरफेर को लेकर छापेमारी की।

जब ईडी की टीम घर के अंदर पहुंची तो हैरान रह गई। यहां Porn वीडियोज की शूटिंग चल रही थी। टीम को यहां कई लड़कियां (मॉडल्स) न्यूड वीडियो शूट कराती मिलीं। फिलहाल, ईडी की टीम ने पुलिस को बुलाकर दोनों पति-पत्नी को शिकंजे में ले लिया है। आगे की छानबीन की जा रही है। छापेमारी के दौरान जहां ईडी को घर में मॉडल्स न्यूड वीडियोज़ शूट करती मिलीं तो वहीं साथ ही मौके से लाखों रुपए कैश भी बरामद हुआ है।

विदेशी पोर्न वेबसाइट्स को बेचे जाते थे न्यूड वीडियोज

बताया जा रहा है कि, इस कपल ने अपनी एक 'सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड' नाम की एक कंपनी बनाई थी। यह कंपनी अडल्ट वीडियो का कारोबार कर रही थी। कंपनी का साइप्रस और नीदरलैंड की पोर्न वेबसाइट्स के साथ समझौता हो रखा था। ज्ञात रहे कि, साइप्रस और नीदरलैंड में Porn वीडियोज के कारोबार की बड़ी मार्केट है। दोनों देशों से कई पॉर्न साइट्स चलती हैं। साइप्रस से 'एक्सहैम्सटर' और 'स्ट्रिपचैट' जैसी पोर्न वेबसाइट का संचालन किया जाता है।

नोएडा का यह कपल को इन पॉर्न साइट्स को भी वीडियोज बेचता था और बदले में वहां से उन्हें मोटी रकम अकाउंट में भेजी जाती थी। बताया जाता है कि, कपल और इनकी कंपनी के खातों में लगातार विदेश से आ रही मोटी रकम की गतिविधी को देखकर और FEMA नियमों के उल्लंघन का शक होने पर पर ईडी ने जब इसकी जांच शुरू की तो पूरा खेल सामने आ गया। हालांकि, कंपनी की ओर से बताया गया कि वह विज्ञापन, मार्केट रिसर्च और पब्लिक ओपनियन पोल जैसे कारोबार में शामिल है। जिससे पैसा आ रहा है।

इधर, ईडी के मुताबिक, सबडिजी कंपनी और कपल द्वारा बैंक ट्रांजैक्शन में की गई बड़ी हेराफेरी का पता चला। विदेश से फर्जी तरीके से भी पैसे मंगवाए जा रहे थे। कंपनी और कपल के अकाउंट्स में विदेश से 15.66 करोड़ रुपये आने का पता चला है। इसके अलावा नीदरलैंड्स में भी एक अकाउंट का पता चला है जिसमें 7 करोड़ रुपये भेजे गए थे। यह रकम भारत में निकाली जा रही थी। इस तरह अब तक Porn वीडियोज के जरिये कपल द्वारा 22 करोड़ से अधिक कमाई की बात सामने आ रही है।

लाइव पोर्न वीडियोज भी शूट करते थे

बताया जाता है कि, कपल द्वारा स्टूडियो में लाइव पोर्न वीडियोज भी शूट किए जा रहे थे। यानि लाइव न्यूड वीडियो शूट होते थे। लाइव कैमरे पर लड़कियों (मॉडल्स) से अश्लील गतिविधियां करवाई जाती थीं। मतलब, विदेशी पोर्न वेबसाइट्स पर सब कुछ लाइव दिखाया जा रहा था। आरोपी कपल के अलावा इस पूरे धंधे में और भी लोग शामिल बताए जा रहे हैं। जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है। उनकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।

लड़कियों की इस तरह भर्ती करते थे

सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर लड़कियों को भर्ती किया जाता था। दरअसल, सोशल मीडिया के जरिए यह कपल मॉडलिंग में करियर बनाने का सपना देखने वाली लड़कियों को झांसे में लेता था। सोशल मीडिया और कुछ अन्य वेबसाइट्स पर इसके लिए विज्ञापन दिया जाता था। जो लड़कियां विज्ञापन देखकर पहुंचती थीं उन्हें मोटी कमाई का लालच देकर पोर्न कारोबार में धकेल दिया जाता था।

एडल्ट वीडियोज से होने वाली कमाई का 25 फीसदी हिस्सा लड़कियों को दिया जाता था और बाकी 75% हिस्सा इस गिरोह के पास रहता था। फिलहाल, सभी लड़कियों (मॉडल्स) से पूछताक्ष की जा रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनके बयान दर्ज किए हैं।

यह पढ़ें

पति को पोर्न वीडियोज की लत है; वो चाहता है मैं उसके लिए पोर्न स्टार जैसी दिखूं, दिल्ली में इस पत्नी की पीड़ा सुन पुलिस भी हैरान

यह पढ़ें

जो दुश्मन न करे, पत्नी ने वो काम किया है; ये पुलिसवाला हो गया बेइज्जत, Whatsapp खोलते ही आंखें फटी की फटी रह गईं

यह पढ़ें

रेलवे की टीवी स्क्रीन पर Porn Film का प्रदर्शन; पटना स्टेशन पर यात्रियों की नजरें झुक गईं, महिलाएं असहज हुईं, साथ बच्चे भी थे