नौकरी से निकाले जाने पर इतना भयानक गुस्सा, VIDEO; शख्स ने सोसायटी की 15 कारों पर तेजाब उड़ेला, घटना CCTV में कैद
Noida Angry Man Threw Acid on 15 Cars
Noida Angry Man Threw Acid on 15 Cars: अब तो किसी को नौकरी से निकालना भी खतरे का काम हो गया है। क्योंकि नौकरी जाने से गुस्से में आकर अगला क्या कर सकता है? कुछ नहीं कहा जा सकता। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में ऐसी ही सन्न कर देने वाली एक घटना हुई है। यहां एक सोसायटी में कार क्लीनर का काम करने वाले एक शख्स को जब यहां के लोगों ने काम से हटा दिया तो शख्स ने गुस्से में आकर उनकी कारों पर तेजाब उड़ेल डाला.
बताते हैं कि, सोसायटी के बेसमेंट में खड़ीं करीब 15 कारों पर शख्स ने तजाब डाला। शख्स द्वारा की गई यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। घटना में कारों को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल, कार मालिकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की बनती कार्रवाई कर रही है। वहीं शख्स की इस हरकत से सोसायटी के लोग दंग हैं। वह यह सोचने को मजबूर है कि यह शख्स जिसने कारों पर तेजाब डाला। यह कल को गुस्से में उनके साथ भी ऐसा काम कर सकता है।
नोएडा की सेक्टर 75 की सोसाइटी में हुई यह घटना
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना नोएडा की सेक्टर 75 स्थित एक सोसायटी में घटी। सोसाइटी में कई कार मालिकों ने अपनी कार की सफाई की नौकरी इस शख्स को दे रखी थी। लेकिन लोगों ने जब इस शख्स को नौकरी से हटाने की बात कह दी तो यह इतना ज्यादा बौखला गया कि लोगों की कारों पर तेजाब डालने पहुंच गया। आरोपी शख्स की पहचान रामराज के रूप में बताई जाती है। रामराज लम्बे समय से सोसायटी में कार क्लीनिंग का काम देख रहा था।
वीडियो देखिए