25 परिवारों को सड़क की कोई सुविधा नहीं, इच्छा मृत्यु की मांग की
- By Arun --
- Wednesday, 14 Jun, 2023
No road facility to 25 families, demanded euthanasia
बड़सर:हिमाचल प्रदेश के वीआईपी जिला कहलाने वाले हमीरपुर से ताल्लुक रखने वाले एक शख्स ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। ये मांग उस जिला से सामने आई है,जहां से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ताल्लुक रखते हैं। मामला जिला हमीरपुर के बड़सर के घयोटा राजपूतां गांव से जुड़ा हुआ है। घयोटा राजपूता गांव में स्थित हरिजन बस्ती में करीब 25 परिवार रहते हैं, जिनके लिए आजतक कोई सड़क की सुविधा नहीं है हालांकि 7 साल पहले एक सड़क निकाली गई थी लेकिन उसे आजतक पक्का नहीं किया गया है और कच्ची सड़क की हालत भी इतनी दयनीय है कि वहां से किसी भी तरह के वाहन का गुजरना संभव नहीं है।
पिछले 18 साल से बिस्तर पर हैं राजेश
इसी गांव में राजेश नाम के एक शख्स जो पिछले 18 साल से बिस्तर पर हैं,उन्हें जब भी डॉक्टरी इलाज के लिए ले जाना होता है तो एक किलोमीटर तक ऊबड़-खाबड़ रास्ते से होते हुए उन्हें चारपाई पर ले जाना पड़ता है। अब उन्हीं राजेश कुमार ने सरकार से कहां हैं कि उन्हें इच्छा मृत्यु दे दी जाए,ताकि वह इस झंझट से निजात पा सके। इस विषय में जब ननावां पंचायत प्रधान रत्न चंद से बात की तो उन्होंने कहा की इस विषय में कई संबधित लोगों से बात की गई है जो लोग सड़क को लेकर आपत्ति जता रहे हैं,उनसे बात की जा रही है। उधर, विधायक इंद्रदत्त लखनपाल का कहना है कि मैं खुद वहां दो-तीन बार गया हूं,लेकिन एक शख्स सड़क बनाने का विरोध करता है।