सेक्शन व अकाऊंट अफसर से निचले स्तर पर कोई नहीं करेगा पब्लिक हियरिंग
- By Krishna --
- Monday, 30 May, 2022
No one will do public hearing at the level lower than the section and account officer
चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड ने अपनी कार्यप्रणाली को बेहतर व पारदर्शी बनाने व जनता को राहत देने के लिए किये कई बदलाव
अर्थ प्रकाश/साजन शर्मा
चंडीगढ़। चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड ने कार्यप्रणाली को और बेहतर व पारदर्शी बनाने की दिशा में काम करते हुए व पब्लिक को राहत देने की दृष्टि से कुछ बदलाव किये हैं। पब्लिक हियरिंग का समय सप्ताह के सभी दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कर दिया गया है। आवेदनकर्ता इसके बाद रिसेप्शन एरिया से आगे नहीं जा पायेंगे। पब्लिक हियरिंग का काम सेक्शन अफसर या अकाऊंट अफसर या उससे ऊपर के स्तर के अधिकारी ही करेंगे। कोई भी सुपरिटेंडेंट, सीनियर असिस्टेंट, क्लर्क , डीलिंग असिस्टेंट या डीईओ सीधे आवेदनकर्ता से बातचीत नहीं करेगा। अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो इसे अनुशासनहीनता व मिसकंडक्ट माना जाएगा। उस पर सीधे अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी एप्लीकेंट को ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि उनकी चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड में कम से कम विजिट व अफसरों के साथ कम इंटरएक्शन हो। रिसेप्शन एरिया फिलहाल वर्तमान तरीके से ही काम करेगा। सीएचबी के सीईओ यशपाल गर्ग ने बताया कि बोर्ड ने बीते दिनों कई ऐसे कदम उठाए थे जिससे लोगों के लिए व्यवस्था आसान हो सके व पारदर्शिता के अलावा कामकाज में दक्षता आए। बावजूद इसके 18 मई को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए एक सीनियर असिस्टेंट को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद से सीएचबी के कामकाज में एक मर्तबा सुधार की जरूरत जताई जा रही थी ताकि पब्लिक को किसी भी तरह की हैरासमेंट से व भ्रष्ट तौर तरीकों से बचाया जा सके।