चरणजीत सिंह चन्नी ने 111 दिनों में जितने विकास कार्य किए उतने कोई नहीं कर सकता: राजीव शुक्ला
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

चरणजीत सिंह चन्नी ने 111 दिनों में जितने विकास कार्य किए उतने कोई नहीं कर सकता: राजीव शुक्ला

चरणजीत सिंह चन्नी ने 111 दिनों में जितने विकास कार्य किए उतने कोई नहीं कर सकता: राजीव शुक्ला

चरणजीत सिंह चन्नी ने 111 दिनों में जितने विकास कार्य किए उतने कोई नहीं कर सकता: राजीव शुक्ला

चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के इंचार्ज व पार्टी के सीनियर नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मात्र 111 दिनों के कार्यकाल के दौरान राज्य में जितने विकास कार्य किए हैं, उसकी कोई मुख्यमंत्री कल्पना भी नहीं कर सकता। वह चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस मुख्यालय में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे, जिसका संचालन पार्टी प्रवक्ता व एआईसीसी मीडिया इंचार्ज पवन खेड़ा द्वारा किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि चाहे चन्नी सरकार द्वारा लोगों के बिजली के बिल आधे किए गए हो या फिर 2 किलो वाट तक बिजली बिल मुफ्त करना, यह सब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही कर सकते थे। इससे पंजाब के सभी लोगों को लाभ होगा। इसी तरह राज्य सरकार ने परिवारों को 5 लाख रुपए तक का सरबत सेहत बीमा योजना के तहत इलाज का लाभ दिया। चन्नी सरकार ने पेट्रोल को 10 रुपये और डीजल को 5 रूपए प्रति लीटर सस्ता किया, जो देश में कहीं भी नहीं हुआ। इसी तरह, किसानों का कर्ज माफ हुआ। किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिवारों को मुआवजा मिला। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पानी का बिल 50 रुपये बप्रतिमाह किया गया। मेरा घर, मेरे नाम योजना के तहत गांवों व शहरों में लाल लकीर के अंदर रहने वालों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिया गया।
इसी तरह चन्नी सरकार ने लोगों के सीवरेज चार्जेस फ्री किए। सामान्य श्रेणी के लिए भी कमीशन बनाया गया। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला का करीब 150 करोड़ रुपए का लोन माफ किया गया। छात्रों को मुफ्त बस पास दिए और निशुल्क स्कूल की वर्दी भी दी। रेत के दाम कम किए और 5.50 रुपये प्रति फीट रेट का रेट तय किया। यदि चरणजीत सिंह चन्नी मात्र 111 दिनों में इतने कार्य कर सकते हैं, तो 5 सालों में लोगों के लिए कितना काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस पंजाब की तरक्की और विकास के लिए वचनबद्ध है और राज्य में किसी भी कीमत पर आतंकवाद को लौटने नहीं देगी। उन्होंने लोगों को कट्टरपंथी संगठनों के विरुद्ध भी चेतावनी दी।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री का चेहरा सबकी सहमति के बाद बनाया गया है, जिसमें प्रदेश कांगेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल थे। इसी तरह, कांग्रेस पार्टी गरीबी का वक्त देखने वाले हर व्यक्ति के साथ है। इसी तरह, डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि वह धर्मगुरु है और उनका राज्य के चुनाव पर कोई असर नहीं होगा। सवालों का जवाब देते हुए वह आम आदमी पार्टी पर भी बरसे। जो दिल्ली में उन पर होने वाली ईडी की रेड का विरोध करते हैं, लेकिन इसी का पंजाब में समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि ई डी की रेड चुनाव में केंद्र का हथियार बन चुकी है। इसी तरह, आने वाले दिनों में नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ भी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।