नोएडा में 26 जनवरी से लागू होगी 'नो हेलमेट-नो फ्यूल' नीति, बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल!
- By Arun --
- Saturday, 11 Jan, 2025
No Helmet No Fuel Policy in Noida from January 26 Petrol Pumps to Deny Fuel
नोएडा, 11 जनवरी: No Helmet, No Fuel Policy in Noida from January 26: नोएडा में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। 26 जनवरी 2025 से ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ नीति लागू की जाएगी। इसके तहत बिना हेलमेट पहने पेट्रोल पंप पर आने वाले बाइक सवारों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यह नियम बाइक पर पीछे बैठी सवारी पर भी लागू होगा। अब तक बिना हेलमेट पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस एक हजार रुपये का चालान काटती थी, लेकिन अब पेट्रोल भी नहीं मिलेगा।
हेलमेट न पहनने वालों को सख्त संदेश
जिला प्रशासन ने इस नीति को लेकर आदेश जारी कर दिया है। एआरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. उदित नारायण पांडे ने बताया कि यह कदम सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से उठाया गया है। परिवहन आयुक्त बीएन सिंह के आदेश पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने इसे लागू कर दिया है।
पेट्रोल पंपों पर लगाए जाएंगे होर्डिंग्स
पेट्रोल पंप संचालकों को एक सप्ताह के भीतर अपने पंपों पर ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ नीति के होर्डिंग लगाने का निर्देश दिया गया है। यदि 26 जनवरी के बाद किसी पेट्रोल पंप पर इस आदेश का उल्लंघन पाया गया, तो डीएम को रिपोर्ट की जाएगी।
बिना हेलमेट सबसे आम यातायात उल्लंघन
सड़क सुरक्षा के आंकड़े बताते हैं कि नोएडा में 2024 के दौरान जारी किए गए 25 लाख चालानों में से 15 लाख चालान बिना हेलमेट के पकड़े गए बाइकर्स के थे। हेलमेट न पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में मौतों का बड़ा आंकड़ा सामने आता है।
परिवहन आयुक्त का प्रयास
नवनियुक्त परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने मेरठ क्षेत्र के तहत सभी आठ जिलों में यह नीति लागू करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। इस नीति का उद्देश्य बाइकर्स को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है।
इस नई पहल के बाद उम्मीद है कि यातायात नियमों का पालन बढ़ेगा और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।