Haryana : एचपीएससी की भर्ती प्रक्रिया में सरकार की नहीं होती कोई दखलअंदाजी: मनोहरलाल
- By Krishna --
- Monday, 20 Mar, 2023
No government interference in the recruitment process of HPSC
No government interference in the recruitment process of HPSC : चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) एक स्वयात्त संस्था है। अधिकारियों व कर्मचारियों की भर्ती करने की प्रक्रिया संस्था अपने स्तर पर ही तय करती है, इसमें सरकार किसी प्रकार का दखल नहीं करती है। मुख्यमंत्री सोमवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्न काल के दौरान बोल रहे थे।
भर्ती प्रक्रिया से संबंधित किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं कर सकती सरकार
मनोहर लाल ने कहा कि यदि एचपीएससी की ओर से भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार की पारदर्शिता से संबंधित कोई बात आती है, तो राज्य सरकार एचपीएससी को आदेश दे सकती है। परंतु भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सरकार किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि किस पद की भर्ती के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप (ओएमआर आधारित) या सब्जेक्टिव टाइप परीक्षा लेनी है, यह एचपीएससी का अपना निर्णय होता है। आयोग हर पद के लिए पाठयक्रम जारी करता है और उसी अनुसार परीक्षा लेता है।
ये भी पढ़ें...
समाज हित में निरंतर काम कर रही हरियाणा सरकार - मुख्यमंत्री
ये भी पढ़ें...
Haryana: भगवान परशुराम के नाम पर जारी हुई डाक टिकट, मुख्यमंत्री की घोषणा हुई पूरी