नीतिश कुमार का शुरू हुआ दिल्ली दौरा:विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए अहम कदम !
- By Arun --
- Tuesday, 11 Apr, 2023

Nitish Kumar Delhi tour started
Nitish Kumar Delhi Visit:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विपक्षी एकता की मुहिम को शुरू कर सकते हैं। ऐसी खबर है कि आज मंगलवारकी शाम सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर निकलेंगे। दिल्ली में विपक्ष के नेताओं से मिलने का कार्यक्रम हो सकता है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात हो सकती है। यह दौरा विपक्षी एककजुट बनाने का अहम कदम हो सकता है।
अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात
बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच विपक्ष के नेताओं के संग मुलाकात कर रहे हैं। इसी सिलसिले में नीतीश कुमार ने आज लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।लेफ्ट पार्टी के दिग्गज नेता सीताराम येचुरी से मिलने पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे बहुत पहले से संबंध हैं, जब दिल्ली आते थे यहां आते थे। हम सब पूरे देश मे लेफ्ट पार्टियां एक साथ मिल जाएंगे तो बड़ी बात होगी। सीताराम जो संविधान को मानते हैं उनको साथ लेकर चलना है। वहीं नीतीश कुमार से मुलाकात करने पर दिग्गज नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करना होगा।
यह भी पढ़े:
https://www.arthparkash.com/bihar-eacher-niyamawali-2023-policy-important-points-to-be-notied
https://www.arthparkash.com/asi-dies-and-four-injured-in-bhagalpur-accident